अमरावती

शहर में हर ओर रास गरबा की धूम

दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहे दर्जनों गरबा

* गर्ल्स हाईस्कूल, होटल महफिल, सायंस्कोर मैदान, खेल कट्टा, खंडेलवाल लॉन, एकनाथपुरम व कालाराम मंदिर में चल रहा आयोजन
* रोजाना शाम अलग-अलग थीम पर हो रही स्पर्धाएं, आकर्षक पुरस्कार हो रहे वितरीत
अमरावती/दि.18– भक्ति व शक्ति का प्रतिक रहने वाले नवरात्र पर्व के निमित्त शहर में अनेकों स्थानों पर रास गरबा व दांडिया उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें शाम से लेकर रात तक माताजी की चौकी के चारों ओर गरबा व दांडिया की तर्ज पर नृत्य करते हुए घुमने के साथ ही भाविक श्रद्धालुओं द्बारा मातारानी की आराधना की जाती है. प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अमरावती शहर में करीब 50 स्थानों पर गरबा रास का आयोजन किया गया है. जिसके चलते शहर में हर ओर रोजाना शाम रास गरबा की धामधूम दिखाई दे रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में ही शहर में एक दर्जन से अधिक रास गरबा का आयोजन किया गया है. जिनमें गर्ल्स हाईस्कूल प्रांगण, होटल महफिल, सायंस्कोर मैदान, खेल कट्टा, खंडेलवाल लॉन, एकनाथपुरम व कालाराम मंदिर में चल रहे गरबा रास का प्रमुख रुप से उल्लेख किया जा सकता है. जहां पर रोजाना अलग-अलग थीम पर गरबा रास का आयोजन करते हुए विभिन्न तरह की स्पर्धाएं ली जा रही है. साथ ही गरबा प्रेमियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे है.

* सायंस्कोर में पंजाबी थीम पर हुआ गरबा
– आज मिस दिल्ली शमा राज रहेंगी उपस्थित
शहर के बीचोंबीच सायंस्कोर मैदान पर अंबानगरी रास गरबा महोत्सव समिति द्बारा नवरात्रौत्सव के निमित्त आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स के भव्य दिव्य आयोजन में रोजाना शाम गरबा रास खेलने हेतु 3 हजार से अधिक गरबा प्रेमी महिला, पुरुष एवं युवा पहुंच रहे है. गत रोज सायंस्कोर मैदान पर आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स में पंजाबी थीम पर गरबा खेला गया और विभिन्न कैटेगिरी के तहत बेहतरीन गरबा करने वाले गरबा प्रेमियों को पुरस्कार वितरीत किए गए. वहीं आज शाम मैजिकल गरबा नाइट्स में तिरंगा थीम पर गरबा होगा. जिसमें मिस दिल्ली रहने वाली शमा राज विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी और गरबा प्रेमिओं का उत्साह बढाएगी. स्वप्नपूर्ति बहुउद्देशीय संस्था द्बारा स्वामी रियल इस्टेट ग्रुप एण्ड डेवलपर्स के सहयोग से प्रस्तूत मैजिकल गरबा नाइट्स के मीडिया पार्टनर का जिम्मा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल को सौंपा गया है. सायंस्कोर पर चल रहे गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु निशांत हरणे के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है.

* नंदा-क्रिएटर्स गरबा में रही राधा-कृष्ण की थीम
– कल हिंदुस्थानी भाउ रहेंगे उपस्थित
स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल के प्रांगण पर नंदा समूह द्बारा क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंट के साथ मिलकर आयोजित गरबा महोत्सव में गत रोज राधा-कृष्ण थीम पर गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें करीब दो से ढाई हजार गरबा प्रेमियों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिलाधीश सौरभ कटियार, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे तथा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने इस गरबा महोत्सव को सदिच्छा भेंट दी. वहीं आज शाम गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर ‘रेड एण्ड ब्लैक’ थीम पर गरबा खेला जाएगा. साथ ही कल सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रीय रहने वाले हिंदुस्थानी भाउ इस गरबा उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही 21 अक्तूबर को ख्यातनाम अभिनेत्री रागिणी खन्ना व 23 अक्तूबर को चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री विद्या मालवदे इस गरबा उत्सव में उपस्थित रहकर गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाएगी. विगत कई वर्षों से बेहद सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे नंदा क्रिएटर्स गरबा महोत्सव में भी मीडिया पार्टनर की जिम्मेदारी अमरावती मंडल के पास है. साथ ही इस गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु जीवन भामकर की अगुवाई मेें आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य कार्यरत है.

* होटल महफिल में मिस मैच थीम पर हुआ गरबा
– सागर हरिशभाई भट्टी व टीम का शानदार आयोजन
स्थानीय होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर शहर के युवा उद्योजक सागर हरिशभाई भट्टी ने अपनी टीम के साथ भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया है. जहां पर रोजाना ही 1 हजार के आसपास गरबा प्रेमी उपस्थिति दर्शा रहे है. बीती शाम होटल महफिल इन के बंधन लॉन पर ‘मिस मैच थीम’ पर गरबा उत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें परीक्षक के तौर पर मयूर डांस अकादमी की संचालिका किरण भेले ने उपस्थिति दर्शाते हुए विजेता स्पर्धकों का चयन किया. जिसके उपरान्त व्यक्तिगत व कपल कैटेगिरी में विजेता स्पर्धकों को आकर्षक पुरस्कार वितरीत किए गए. इस गरबा उत्सव में रोजाना ही अलग-अलग थीम पर गरबा आयोजित करते हुए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाने का नियोजन किया गया है.

* खेल कट्टा के टर्फ ग्राउंड पर गरबे की धूम
स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया मॉल के सामने स्थित खेल कट्टा के टर्फ ग्राउंड पर तायाजी-फुफाजी इवेंट्स द्बारा आयोजित अतरंगी गरबा उत्सव में गत रोज क्रिएटीव थीम पर गरबा का आयोजन किया गया. जिसमें हर कोई अपने-अपने मन से किसी ना किसी तरह की क्रिएटीवीटी के साथ सज-धजकर गरबा खेलने पहुंचा था. मनन अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल व मोहित बोकारिया द्वारा अपनी टीम के साथ आयोजित यह गरबा उत्सव टर्फ ग्राउंड पर आयोजित अपनी तरह का पहला आयोजन है. गत रोज शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने खेल कट्टा मैदान पर चल रहे इस गरबा उत्सव को सदिच्छा भेंट दी. साथ ही ख्यातनाम कोरिओग्राफर राजेश उर्फ अंबू सेदानी विशेष तौर पर उपस्थित थे. साथ ही परीक्षक के तौर पर नील शर्मा व कुंजल लोखंडे ने विजेताओं के नामों का चयन किया. जिसके तहत तरुण वर्मा को बेस्ट गरबा प्लेयर, शद्धा मांडवगडे को बेस्ट एक्सप्रेशन, निशा येवतीकर को बेस्ट एनर्जी व श्रीमान नागला को बेस्ट कॉस्ट्यूूम का पुरस्कार दिया गया. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित अतरंगी गरबा में आज शाम जोडी थीम पर गरबा खेला जाएगा.

* खंडेलवाल लॉन पर सुर्ख लाल रंग में सजा गरबा
तापडिया मॉल के सामने बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन में भी गरबा रास का भव्य आयोजन किया गया है. जहां पर गत रोज रेड थीम पर गरबा खेला गया. जिसके चलते सभी गरबा प्रेमी सुर्ख लाल रंग में सज-धजकर यहां गरबा खेलने पहुंचे थे. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित इस गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु प्रतिक मोहता व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा जमकर प्रयास किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button