अमरावतीमहाराष्ट्र

लोहाणा महाजन वाडी में राधा-कृष्ण थीम पर रास गरबा

गुजराती वैष्णव संगठन व महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.11– स्थानीय लोहाणा महाजन वाडी में गुजराती वैष्णव संगठन तथा महिला मंडल द्वारा राधा-कृष्ण की थीम पर शानदार रास गरबा प्रस्तुत किया गया. नवरात्रि के 9 दिनों में माता रानी को प्रसन्न करने के उपायों में से एक है नृत्य. शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया गया है. गरबा नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए यह आयोजन किया जाता है. स्थानीय लोहाणा महाजन वाडी में 9 दिनों तक रास गरबा का आयोजन गुजराती वैष्णव संगठन व महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. जिसमें राधा-कृष्ण की थीम पर शानदार गरबा की प्रस्तुति हुई. रास के साथ गरबा नृत्य से सभी भक्त झूम उठे. गरबा का शाब्दीक अर्थ है गर्भदीप. गर्भदीप को स्त्री के गर्भ के सृजनशक्ति का प्रतीक माना गया है. इस शक्ति की मां दुर्गा के स्वरुप में पूजा की जाती है.
इस अवसर पर अध्यक्ष मयूरभाई श्रॉफ, सचिव परेशभाई पारेख, पूर्व अध्यक्ष रसिकभाई शाह, उपाध्यक्ष क्रमश: अश्विनभाई टापर, आनंदभाई पारेख, शैलेंद्रभाई शाह, कोषाध्यक्ष अश्विन शाह, सहसचिव नीलेशभाई शाह, सहकोषाध्यक्ष शरदभाई श्रॉफ, प्रचार प्रमुख सिद्धार्थभाई शाह, कार्यकारिणी सदस्य, सुरेंद्रभाई श्रॉफ, शामजीभाई जडिया, हेमंतभाई पच्चीगर, परागभाई श्रॉफ, संजय काले, रोहितभाई पच्चीगर, मेहुलभाई पारेख, मोहितभाई श्रॉफ, सलाहगार समिति कन्हैयाभाई पच्चीगर, सूर्यकांतभाई पारेख, तुषारभाई श्रॉफ, मोहनभाई शाह, सीमेशभाई श्रॉफ, हेमंत जोशी, राजेंद्रभाई पारेख, संजयभाई श्रॉफ, राधा श्रॉफ, लहर पारेख, सुहानी श्रॉफ, पारवी सराफ, माही शाह, हर्षिता श्रॉफ, पलक पच्चीगर, सलोनी श्रॉफ, अन्वी पारेख, रिया पारेख, तन्वी श्रॉफ, साक्षी पालीकुन्डवार उपस्थित थे. सभी युवक-युवतियां व बच्चों ने रास गरबा में हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा की मौजूदगी ने नारी शक्ति की आराधना में चार चांद लगा दिए.

Related Articles

Back to top button