अमरावतीमहाराष्ट्र

एफबीएच इंटरनेशनल प्रीस्कूल में रास गरबा का सफल आयोजन

अमरावती/दि.17– विजय-शक्ति सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक विकास फाऊंडेशन के तहत एफबीएच इंटरनेशनल प्रीस्कूल में गरबा उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के निदेश जिगर पटेल और प्रिंसीपल श्रीमती दिव्या पटेल ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में दिलीपभाई पोपट, राहुल दवे तथा राजेश सेदानी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इनमें सर्वश्रेष्ठ पोशाक प्रिन्स और प्रिन्सेस, सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रिन्स और प्रिन्सेस, सर्वश्रेष्ठ गुरु पोशाक, सर्वश्रेष्ठ गुरु नृत्य, दादा-दादी और पोता-पोती जोडी (पोशाक और नृत्य), सर्वश्रेष्ठ पोशाक किंग और क्विन, सर्वश्रेष्ठ नृत्य किंग और क्विन तथा पूरे परिवार की पोशाख और नृत्य का समावेश था. कार्यक्रम में भारती दातेराव, राधा धेकेकर, फैनी वालेचा, स्नेहल सुने, पूजा वानखेडे विशेष रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए गुजराती नवयुवक मंडल और जलाराम मंडल का सहयोग रहा. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए एफबीएच इंटरनेशनल प्रीस्कूल के इस उपक्रम की प्रशंसा की. कार्यक्रम में पालक गण बडी संख्या में उपस्थित थे. कुल मिलाकर इस गरबा उत्सव में सांस्कृतिक एकता और आनंद का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी अभिभावक व शाला के कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किए.

Back to top button