अमरावतीमहाराष्ट्र

संभाग में बढा रबी का क्षेत्र

132 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई

अमरावती/दि.19– कृषि विभाग ने रब्बी सीजन में बुआई की अंतिम आकडेवारी घोषित की है. अमरावती विभाग में रबी सीजन में पांचो जिले में औसतन की अपेक्षा अधिक बुआई होने का स्पष्ट हुआ है. विभाग की रबी की औसतन 7 लाख 45 हार 51 हेक्टर क्षेत्र की तुलना में अभी तक 9 लाा 91 हजार हेक्टर में यानी 132.97 प्रतिशत क्षेत्र में रबी की बुआई हुई है.
अमरावती विभाग में सबसे अधिक रोपण क्षेत्र में चने की फसल है. औसतन 5 लाख 27 हजार 388 हेक्टर की तुलना में अभी तक 6 लाख 76 हजार 557 हेक्टर में चने का रोपन किया गया है. बुलढाणा जिले में 2 लाख 48 हजार 53 हेक्टर में (169 प्रतिशत) , अकोला 1 लाख 12 हजार 200 हेक्टर (111 प्रतिशत), वाशिम 81 हजार 978 हेक्टर (135 प्रतिशत), अमरावती 1 लाख 9 हजार 93 हेक्टर (107 प्रतिशत) क्षेत्र में चने की बुआई हुई है.

विभाग में गेहूं के रोपण का औसतन क्षेत्र 1 लाख 83 हजार 427 है. अभी 2 लाख 27 हजार 371 हेक्टर यानी 105 प्रतिशत बुआई हो गई है. बुलढाणा जिल में बारिश का अभाव होने से इस क्षेत्र में गेहूं की बुआई कम हुई है. बुलढाणा जिले में 55 हजार 396 हेक्टर में (103 प्रतिशत) गेहूं की बुआई हुई है. अकोला जिले में 28 हजार 41 हेक्टर (145 प्रतिशत), वाशिम 38 हजार 137 हेक्टर (148 प्रतिशत), अमरावती 43 हजार 809 हेक्टर (103 प्रतिशत) और यवतमाल जिले में 60 हजार 324 हेक्टर क्षेत्र में (148 प्रतिशत) बुआई हो गई है.
विभाग में चना पकने की अवस्था में आ गया है. ज्वार के भूट्टों में दाने भर रहे हैं. मक्का के भुट्टे बन रहे और करडई भी फूल की अवस्था तक आ गई है. कुछ जगह चने पर इल्ली और मर रोग का प्रादुर्भाव दिखाई दे रहा है. संभाग में 17630 हेक्टेयर में मक्का की बुआई हुई है. ऐसे ही 112 हेक्टेयर में सूरजमुखी के फूल की बुआई हुई है.

Related Articles

Back to top button