अमरावती

सिंचाई के लिए आधी रात को खेतों में दौड

लोडशेडिंग के नये समय सारणी से किसान परेशान

* रात की जगह दिन के सत्र में बिजली देने की मांग
अमरावती/दि.2 – एक ओर किसान विभिन्न समस्याओं से घिरा है. दूसरी ओर बिजली कंपनी द्बारा किसानों की निंद हराम करने का काम हो रहा हैै. बिजली कंपनी ने किसानों के कृषि पंप को बिजली आपूर्ति की नई समय सारणी लागू की है. जिससे किसानों को आधी रात में उठकर सिंचाई के लिए खेतों में जाना पड रहा है.
पहले रात को 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी. अब उसमें 2 घंटों की कटौती की गई है. रात को डेढ बजे के बाद बिजली की आपूर्ति शुरु होती है. जिससे किसानों को फसल को पानी देने के लिए आधी रात को खेतों में दौड लगानी पडती है. दिन के सत्र में अलग-अलग खराबियों को सुधारने में अधिकांश समय व्यस्त हो जाता है. जिससे दिन के समय में भी किसानों को सिंचाई के लिए कम समय मिलता है. इसलिए लोडशेडिंग के समय सारणी में बदलाव करने की मांग किसान वर्ग कर रहा है.

* किसानों के जान को खतरा
रात में बिजली आपूर्ति होने के कारण किसान वर्ग आधी रात में जान जोखिम में डालकर सिंचाई के लिए खेत में जाता है. ऐसे में वन्य प्राणियों के हमले का डर रहता है. उसी प्रकार रात पाली में काम करने वाले मजदूर भी अधिक मजदूरी मांगते है. कई बार एक ही आदमी का काम रहने के बाद भी दो-दो आदमी लगाने पडते है. जिससे लागत खर्च बढ रहा है. इसलिए रात के बजाय दिन के पाली में अधिक बिजली आपूर्ति करने की मांग किसानों की है.

Related Articles

Back to top button