चने की फसल काटने के लिए किसानों की दौडभाग
रब्बी सीजन में फसल का उत्पादन घटने से किसान संकट में
* कुछ स्थानों पर स्थिति संतोषजनक
चांदुर बाजार/ दि.५-चांदुर बाजार तहसील में हाल ही में ग्रीष्मकाल फसल का रोपन लगभग पूरा हो गया है. जिसमें प्रमुख रूप से प्याज, गेहू, टरबूज, ग्राीष्मकालीन सोयाबीन जैसे फसलों का समावेश है. कुछ जगहों पर रसदार तरबूज बाजार में भी उपलब्ध हुए है. फिर भी रब्बी सीजन की प्रमुख फसल चना काटने के लिए तैयार है. किसानों की चने की फसल काटने के लिए दौडभाग शुरू है. कुछ मौसम विभाग ने अगले दो -तीन दिन बारिश आने की संभावना बताने से कुछ किसानों ने चने की कटाई रोक दी है और कुछ किसान बारिश न आने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है.
चांदुर बाजार तहसील में विगत माह में हुई बेमौसम बारिश व ओले गिरने के कारण चने की फसल के फूल झड गये है व ध्ाुवारी के कारण जलकर खाक हो गये है. जिसके कारण अनेक किसानों की चने की फसल अज्ञात रोगो के प्रभाव होने से अचानक बहार आयी फसल सूख गई है तथा अति बारिश और ध्ाुवारी के कारण पहली बहार जलकर खाक होने से इस साल उत्पादन के बडे प्रमाण में घट होने का दिखाई दे रहा है. जिसके कारण इस साल चना उत्पादक किसान आर्थिक संकट में होने का दिखाई दे रहा है. तहसील में किसानों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन न मिलने से यह स्थिति हर साल किसानों के सामने खड़ी रहती है.