अमरावती

फेक आईडी बनाकर पिता से मांगी फिरौती

आर्णी पुलिस की तहकीकात में मामले का पर्दाफाश

आर्णी/ दि.10 – यहां के एक व्यापारी ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहा है. उसके बदले में 1 लाख रुपए की फिरौती मांग गई है. तब पुलिस ने तहकीकात शुरु की तो चौकाने वाली जानकारी सामने आयी. शिकातयकर्ता का बेटा ही फेक आईडी बनाकर पिता को धमका रहा था.
स्कूली छात्र की उम्र में बेटे ने फेक आईडी के माध्यम से फेसबुक अकाउंट बनाकर पिता को धमकाना शुरु किया था. इसके लिए उसने पहले आकाश गिरोलकर और उसके बाद विनय टाके के नाम का इस्तेमाल किया. दोनों फेक आईडी का उपयोग कर बार-बार पिता को धमकी देने लगा. इतना ही नहीं तो उसने यह भी धमकी दी कि, फिरौती नहीं दी तो तु तेरे बेटे का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी करा ले. आखिर पुलिस ने तहकीकात करते हुए इस मामले का पर्दाफाश किया.

10 वीं में पढने वाले बेटे की करतुत
सायबर सेल की तहकीकात में बेटे की सच्चाई सामने आ गई. कक्षा 10 वीं में पढने वाले बेटे ने ही पिता को ब्लैकमेल किया. आखिर इतनी बडी रकम वह क्यों मांग रहा था, इसकी जांच आर्णी पुलिस कर रही है. मामला उजागर होने के बाद अब पालकों में नर्ई चिंता ने जन्म लिया है.

Related Articles

Back to top button