अमरावती

धारणी में मटन मार्केट में दो गुटों में राडा

पुलिस ने भीड को किया तितर-बीतर

  • एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत

धारणी/दि.10 – शहर के सर्वे नं. 126 में गुजरी बाजार के मटन मार्केट में कल रविवार को सुबह 10 बजे के दौरान दो महटन विक्रेताओं में ग्राहक व्दारा  दुपहिया दुकान के सामने खडी करने को लेकर विवाह हुआ. जिसमें दोनों गुटों के 5 से 6 सदस्यों ने लोहे के रॉड और लाठीकाठी से मारपीट की. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया. पुलिस ने घटनास्थल जाकर वहां की भीड को तितर-बीतर किया. वह भीड बाजार की ओर दौडते हुए आने के कारण बाहर से आने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई. मार्केट में इमरान मो.इमरान मो.कलाम (25, धारणी) व मो.जावेद मो.सादीक (29) की दुकान है. उसमें से एक दुकान के पास एक ग्राहक ने उसकी दुपहिया खडी की. जिससे दोनों मांस विक्रेताओं में विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे को लोहे का रॉड व लाठीकाठी लेकर मारपीट की. इस बाबत मो.इमरान मो.कलाम ने मो.साजिद मो.सादिक, शेख इब्राहिम, मो.वाजीद मो.सादिक के खिलाफ गालीगलौच व मारपीट करने की शिकायत दर्ज की. मो.जावेद मो.जादीक की शिकायत पर मो.इमरान मो.कलाम, अ.रसीद अ.मक्कु के खिलाफ शिकायत दी है.

पुलिस की एन्ट्री के बाद लोगों में भागादौडी

धारणी शहर में दोपहर 12 बजे के बाद लॉकडाउन लगने वाला था. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासी लोग बाजार लेने के लिए आये थे. वह बाजार करते समय अचानक मटन विक्रेताओं में विवाद होने से घटनास्थल पर पुलिस पहूंच गई. पुलिस ने भीड हटाने का प्रयास किया, उसी समय भागादौडी मच गई. जिससे गरीब आदिवासी बंधुआेंं को बाजार न करते हुए अपने घर लौटना पडा.

Related Articles

Back to top button