अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

न्यू हायस्कूल मेन बूथ पर राडा

गुप्ता और खोडके गुट आमने-सामने

* पुलिस ने किया बीचबचाव, हो गया था तनाव
अमरावती/दि. 20 – शहर का विधायक चुनने की नागरिकों द्वारा वोटिंग के बीच शाम चौक के पास स्थित न्यू हायस्कूल मेन से आज दोपहर सवा तीन बजे के दौरान बूथ परिसर में कथित रुप से नगदी बांटे जाने को लेकर दो प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी. पुलिस ने बीचबचाव किया. उसी प्रकार सीआईएसएफ के सशस्त्र जवान भी वहां धमकने की जानकारी हमारे ऑन स्पॉट रिपोर्टर ने दी है.
जानकारी के मुताबिक सुलभा संजय खोडके समर्थक कर्नलसिंह राहल अपना वोट डालने न्यू हायस्कूल मेन के बूथ पर पहुंचे. मतदान के बावजूद राहल वहां जमे रहे. इस बीच आरोप है कि, बूथ परिसर में वोटर्स को पैसे बांटने का प्रयास किया गया. जिसकी भनक निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता के समर्थकों को हुई. उन्होंने राहल से बाचाबाची की और पुलिस को भी बताया. राहल को वहां से बाहर निकालने की मांग की. गुप्ता समर्थक मनीष जोशी, नितिन वानखडे, संजय तिरथकर और अन्य वहां पहुंचे थे. दोनों गुट आमने-सामने आ गए थे. माहौल गरमा गया था. तभी पुलिस अधिकारी पहुंचे. सिटी कोतवाली के थानेदार को खबर लगते ही वे भी आए. उन्होंने बीचबचाव का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक दोनों गुट आमने-सामने डटे थे. जबकि सीआईएसएफ के सशस्त्र जवान भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डटे थे. हालात तनावपूर्ण बताए गए. समाचार लिखे जाने तक वहां दोनों गुट खडे थे.

Back to top button