पार्किंग का वाहन जप्त करने से रेलवे स्टेशन चौक पर राडा
पुलिस का वाहन रोकने के कारण यातायात ठप्प
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक के गुलशन आर्केड मार्केट के सामने वाहन पार्किंग में रखी मोटरसाइकिल यातायात पुलिस विभाग के नो पार्किंग पथन ने जप्त की. जिससे रेलवे स्टेशन चौक में हंगामा मच गया. मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस का वाहन रोककर रखा. जिससे कुछ देर के लिए यहां का याताया ठप्प हो जाने से रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. रेलवे स्टेशन चौक के गुलशन आर्केड मार्केट में काले नामक व्यक्ति की दुकान है. काले ने हमेशा की तरह दुकान के सामने मोटरसाइकिल पार्क कर दुकान में बैठे थे. दोपहर १.३० बजे पश्चिम विभाग का नो पार्किंग वाहन व्दारा रेलवे स्टेशन चौक पर नो पार्किंग में रखे वाहनों को उठाना शुरु किया. पुलिस ने काले की मोटरसाइकिल भी वाहन में डाली तब काले दुकान से बाहर आये और पार्किंग में खडी मोटरसाइकिल कैसे उठाई, पुलिस के साथ विवाद करते हुए पुलिस का वाहन रोका. मामला इतना बढ गया कि काले व उसका छोटा भाई पुलिस के वाहन के सामने रास्ते पर लेट गए. इससे चौक पर सैंकडों लोग जमा हो गए. बीच चौक में पुलिस का वाहन खडा होने के कारण एसटी बस की कतार बस स्टैंड तक लग गई. चौक की स्थिति बिगडने लगी तब पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले को जानकारी दी. आठवले ने वहां पहुंचकर काले का समझाने का प्रयास किया. नागरिकों ने भी बिच बचाव कर मामला सुलझाया. काले ने जुर्माना भरकर यातायात पुलिस कार्यालय से अपना वाहन वापस लाया.
नो पार्किंग में खडा था वाहन
काले की मोटरसाइकिल नो पार्किंग में खडी थी. कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल उठाकर नो पार्किंग में डाली. जिसके कारण कर्मचारियों के साथ विवाद किया था. भीड जमा हो जाने के कारण मुझे फोन किया. घटनास्थल पर पहुंचकर काले को समझाया गया. इसके बाद काले ने कार्यालय में आकर जुर्माना भरने के बाद अपना वाहन ले गया. – राहुल आठवले, निरीक्षक यातायात पुलिस विभाग