अमरावती

युवा स्वाभिमान व सेना पदाधिकारी के बीच राडा

गडगडेश्वर मंदिर में हुई ‘बाचाबाची’

अमरावती/दि.16– गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी की दो महिला पदाधिकारी स्थानीय गडगडेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु गई थी. जहां पर शिवसेना पदाधिकारी पराग वसंतराव गणथडे (42, कुम्हारवाडा) अपने दो-तीन साथिदारों के साथ मिलकर उन दोनो महिलाओं को मंदिर में दर्शन करने से रोका. साथ ही उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें साथ धक्का-मुक्की की. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने पराग गणथडे के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323 व 506 की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी की पदाधिकारी रहने वाली महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि, वह 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे के आसपास अपनी महिला सहयोगी के साथ कार में सवार होकर गडगडेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पहुंची थी. जहां पर पराग गणथडे अपने दो-तीन लोगों के साथ मौजूद था. पराग गणथडे के साथ रामनवमी की रैली के समय उसका कुछ विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में पहले से दर्ज थी. ऐसे में पराग गणथडे ने जैसे ही उसे मंदिर में देखा, वैसे ही उसने उसे मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकल जाने की बात कहते हुए उसकी दाहिनी आंख पर मुक्का मारा. साथ ही उसके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारने की धमकी दी. इस समय उक्त महिला ने डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया और पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. खोलापुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button