अमरावती

वर्चस्व के लिए दो गुट में राडा

तीन महिला समेत छह आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि/ दि.३

अमरावती  – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के आझाद नगर परिसर में शनिवार की रात दो गुट में वर्चस्व बनाए रखने के लिए आपसी राडा हुआ. वक्त पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना में पुलिस ने दोनों ही गुट के खिलाफ अपराध दर्ज कर तीन महिला समेत ६ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शेख सलीम शेख रफीक (३६), शेख इरफान शेख कादर (३५, दोनों आझाद नगर), बाबुउद्दीन उर्फ बाहुउद्दीन शेरफोद्दीन (३०) व नानी का हसन की पत्नी तथा अन्य दो महिला यह गिरफ्तार किये गए तीन महिला समेत छह आरोपियों का नाम है. साथ ही पुलिस ने हमले में उपयोग की गई तलवार बरामद की है. वक्त पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल जा पहुंची जिसके वजह से कई लोग घायल होने से बचे. जिससे बडी अनहोनी टली. जानकारी के अनुसार आझाद नगर परिसर में पिछले वर्ष नानी का हसन की हत्या हो गई थी. उसके कारण परिसर में अवैध व्यवसाय शुरु करने के लिए दो समूह के बीच वर्चस्व की लडाई शुरु थी. ऐसे में नानी का भांजा नुस्सा व सादीक इन दोनों के बीच अवैध व्यवसाय शुरु करने को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहा है. शनिवार की रात उसी कारण को लेकर दोनों समूह के युवक हाथ में तलावार व चाकू लेकर एक दूसरे के सामने आये. परंतु घटना होने से पहले पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वक्त रहते घटनास्थल पहुंच गई. इस वजह से हमलावर वहां से भाग गए उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज अभियान शुरु किया. मगर महिलाओं के विरोध को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर क्यूआरटी की टीम बुलावाई. क्यूआरटी की टीम आझाद नगर में पहुंचने के बाद पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला की शिकायत पर आरोपी शेख सलीम की टीम और दिलशान परवीन करीम खान की शिकायत पर दूसरी टीम के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस घटना में अब तक सादीक, गोलू, आसिफ व अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है.

Back to top button