अमरावती

खोपडा गांव में मामुली विवाद पर दो गुटों में राडा

सलाखे, रॉड व लाठियों से किया एक दूसरे पर हमला

अमरावती/दि.7 – ग्राम पंचायत व्दारा निर्माण किए जानेवाली नाली को लेकर दो गुटों में जमकर राडा हुआ. नाली से सटे सामान हटाने को लेकर लांडे व लुंगे परिवार के बीच बीते गुरुवार की देर शाम जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक-दूसरे को लोहे की सलाख, रॉड व लाठी से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के पश्चात मोर्शी तहसील के शिरखेड पुलिस थाने में दोनों गुट के दर्जनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील के शिरखेत पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले खोपडा गांव में ग्राम पंचायत की नाली बनायी गयी है. नाले के उस पार मंगेश लांडे के चाचा का तबेला है और घर से कुछ ही दूरी पर वह नाली गुजरने से लांडे व लुंगे परिवार के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी खुन्नस बनी हुई थी, लेकिन बुधवार की रात फिर उसी नाली को लेकर झगडा हुआ. दोनों ही घर के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ गालीगलौज शुरु की. मामला इतना बढ गया कि दोनों ही परिवार के लगभग 14 से 15 सदस्य एक दूसरे पर टूट पडे और जो हाथ में आया उससे हमला बोल दिया. दो गुटों में हुई मारपीट में महिला समेत पुरुष जख्मी हुए. घटना के बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा. आदित्य लुंगे व्दारा दी गई शिकायत आधार पर पुलिस ने मंगेश लांडे, गोवर्धन लांडे, मनोज लांडे, पवन लांडे, हरिदास लुंगे, रुपेश लांडे समेत एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, वहीं दूसरी ओर मंगेश लांडे व्दारा दी गई शिकायत पर आदित्य लुंगे, सुरेश लुंगे, दिलीप लुंगे, राजेश लुंगे, प्रवीण उमाले, सचिन भोकरे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button