
* अग्रवाल महिला मंडल का प्रशिक्षण और शो सुपर हिट
* बाईसा शेखावत द्बारा 21 दिनों तक प्रशिक्षण
अमरावती / दि. 14– अग्रवाल महिला मंडल द्बारा आयोजित राजस्थानी लोकनृत्य घूमर प्रशिक्षण और शो सुपर हिट सफल रहा. रविवार शाम राजापेठ के रामदेव बाबा मंदिर में रखे गये घूमर नृत्य के शो ने सभी का दिल जीत लिया. घूमर क्वीन बनने का मान राधा जाजोदिया ने प्राप्त किया. अलका गंवाई और सपना अग्रवाल द्बितीय और तृतीय स्थान पर रही. बेस्ट फोटोजेनिक फेस आंचल चिरानिया बनी. कमलेश केडिया ने बेस्ट ड्रेस, सुनीता सोनी ने बेस्ट स्माइल, राजश्री निखरा व किशा राजा ने बेस्ट एनर्जी एवं गायत्री गोयल ने बेस्ट डांस के पुरस्कार हासिल किए.
खोडके के हस्ते सत्कार
घूमर प्रशिक्षिका और सोशल मीडिया की प्रसिध्द कलाकार बाईसा मोनिका शेखावत का सत्कार शहर की विधायक एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. मंच पर दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, मुख्य प्रायोजक त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के संंचालक अमित सोनी, काउच पफी की संचालक किरण अग्रवाल, वीरल प्लायवुड के चेतन पटेल, समाज अध्यक्ष विजय केडिया, महिला मंडल अध्यक्ष माधुरी छांव छरिया, स्पर्धा की परीक्षक डॉ. मीनल जेथलिया (परभणी), कविता मंत्री (मोर्शी) और प्रणव डांगे आदि विराजमान थे.
14 दिनों तक आन लाइन प्रशिक्षण
अग्रवाल महिला मंडल ने लोक नृत्य घूमर की प्रशिक्षिका मोनिका शेखावत की 21 दिनों की कार्यशाला रखी. जिसमें 14 दिनों तक ऑनलाइन और 7 दिनों का ऑफ लाइन प्रशिक्षण रहा. अग्रवाल सहित राजस्थानी समाज की महिलाओं ने अच्छा प्रतिसााद दिया. सैकडों की संख्या में प्रशिक्षण कार्यशाला में वे उत्साह से सहभागी हुई.
रविवार को सुंदर प्रस्तुति
रविवार को राजापेठ, रामदेव बाबा मंदिर में बाईसा मोनिका शेखावत सहित उनकी 82 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने समवेत प्रस्तुति दी. जिससे उपस्थित बडे प्रभावित हुए. घूमर गीतों पर समस्त राजस्थानी परिधान घाघरा ओढना धारण कर प्रस्तुत घूमर ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. प्रत्येक ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया. उसी प्रकार लोगोें को मारवाड में आ जाने का एहसास हुआ.
अनेक का उत्साहपूर्ण योगदान
आयोजन के लिए अनेक का योगदान मिलने की जानकारी अध्यक्षा माधुरी छांवछरिया ने प्रस्तावना में दी. उन्होंने बताया कि अग्रवाल पेंट हाउस के संचालक साहिल अग्रवाल, युगंधरा ब्यूटी की उषा भूताड, संस्कृति फैमिली शॉपी का भी सहयोग मिला. सचिव अनीता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीमा गणेडीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया. आयोजन की सफलतार्थ सुनीता प्रमोद अग्रवाल, उर्मिला अशोक नरेडी, कांता द्बारकाप्रसाद अग्रवाल, हंसा गोपाल अग्रवाल, निर्मला मनोहर भूत, अनीता प्रकाश केडिया, सुनीता प्रमोद भरतीया, करूणा रवि खेतान, ममता घनश्याम गोयनका, मनीषा संजय ककरानिया, संगीता संदीप ककरानिया, कृष्णा सिंघानिया, पूजा किशोर गोयनका, सरीता गजेन्द्र केडिया, उषा सत्यनारायण अग्रवाल, मीनाश्री मनिषा केडिया, संगीता दीपक अग्रवाल, ज्योति नरेश गनेडीवाल, समता विजय केडिया, सरिता शिव भिवसरिया, सरिता विनोद अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं योगदान रहा. उसी प्रकार अकोला से शांता लढ्ढा, मनीषा लढ्ढा, परभणसी से फूलवंता जेथलिया, सीमा अग्रवाल, संध्या चूडीवाल, पूजा गोयनका, दुर्गा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, साहू परिवार, शेखावत परिवार, जाजोदिया परिवार, विनोद सरकीवाला, नरेंद्र छांवछरिया, मनीष लोया, घनश्याम गणेडीवाल, आनंद सिंघानिया, अजय चौधरी आदि की उपस्थिति रही.