* पाक्षिक महाआरती में सैकडों का उत्साहपूर्ण सहभाग
अमरावती/दि. 23- श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री राधा-कृष्ण सेवा समिति व्दारा आयोजित प्रत्येक एकादशी की महाआरती में आज नया आयाम दिया गया. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी उपलक्ष्य रखे गए दीपदान कार्यक्रम को बढिया प्रतिसाद मिला. श्रद्धालुओं ने दिया, बाती और तेल लाकर मंदिर में देवदिवाली मनाई. लगभग 2100 दीयों की रोशनी से जहां मंदिर जगमगा उठा, वहीं लोगों की भक्ति भी सिर चढकर व्यक्त हुई. प्रत्येक ने रंगबिरंगी साफा धारण किए भगवान कृष्ण और राधाजी के विलोभनीय दर्शन अपनी नेत्रों में मानो बसा लिए. इस कदर सुंदर श्रृंगार था. उसी प्रकार दीप को कलात्मक अंदाज में कतारबद्ध कर सजाया गया. जिससे दृश्य और भी मनमोहक हो गया था. पंडित संजय शर्मा ने मंत्रोच्चार कर पूजन करवाया. यजमान अमरावती मंडल के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल और माया अग्रवाल थे. वहीं प्रसाद यजमान राजेश आदित्य करवा, डॉ. प्रदीप लढ्ढा, नारायण करवा, गोपाल राठी सायतवाले थे.
कार्तिक मास में दीपदान के महत्व को देखते हुए आज देवउठनी एकादशी पर दीप और बाती लाने का आहवान को उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला. ऐसे ही महाआरती में सैकडों की संख्या में स्त्री-पुरुष भाविक सहभागी हुए. ओम जय जगदीश हरे की आरती गाई गई. संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. हर कोई राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी का बखान कर रहा था.