अमरावतीमहाराष्ट्र

राधाकृष्ण मंदिर का पाटोत्सव 3 जून को

अनेक अनुष्ठान तथा आयोजन

* एकादशी की महाआरती भी
अमरावती/दि.29– माहेश्वरी पंचायत, अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर, धनराज लेन, अमरावती स्थित मंदिर की स्थापना को 3 जून को 123 साल पूरे होकर 124 वें साल में पर्दापण होने जा रहा है. सोमवार 3 जून को स्थापना दिवस (पाट उत्सव) का आयोजन किया गया है. तद हेतु मंदिर में विशेष सजावट करने के साथ अनुष्ठान और आयोजन रखे जाने की जानकारी राधाकृष्ण सेवा समिति ने दी. समिति ने बताया कि ज्येष्ठ एकादशी उपलक्ष्य महाआरती का आयोजन सबेरे 9 बजे से होगा.

मंदिर और मंदिर परिसर में आज तक हजारों धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जा चुके है. इसी कडी को आगे बढाते हुए इस वर्ष मंदिर के स्थापना दिवस को माहेश्वरी पंचायत, श्री राधाकृष्ण मंदिर के साथ राधाकृष्ण सेवा समिति अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास और आनंद उमंग के साथ मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों के साथ सुशोभित करके भगवान श्री को अभिषेक, पूजा अर्चना के साथ अलौकिक श्रृंगार करके धर्म एवं भकत प्रेमियों के लिए दर्शनार्थ रखा जाएगा. सुबह 8 बजे भगवान श्री को सुशोभित रख में रखकर शहर के प्रमुख मार्ग से बैंड बाजे, भजन कीर्तन आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. सुबह 9 बजे शोभायात्रा मंदिर में आने के उपरांत सुश्री रामप्रियाजी के मुखारविंद से एकादशी व्रत का महात्म्य और मंदिर स्थापना दिवस का महत्व श्रोताओं को बताने के उपरांत महाआरती व भक्त प्रेमियों को प्रसाद वितरित किया जायेगा. अत: सभी समाज के भाई बहनों से उपरोक्त समारोह मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध समिति द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button