अमरावतीमहाराष्ट्र
एकादशी पर राधाकृष्ण की महाआरती

अमरावती – श्री राधाकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रत्येक एकादशी की महाआरती में आज के यजमान सर्वश्री जयकिशोर सुधीरकुमार सोमानी, पुरुषोत्तमदास शांतिकुमार सारडा, भरत तापडिया, मदनलाल राठी (नागपुर), अमित नरेश डागा (दुबई), गायलमाता परिवार, गोपालदास राठी परिवार सायत, गूंजल श्रीकृष्ण दरक, सृष्टि आशीष करवा, शीतल श्याम दरक (नाशिक) और संगीता राजकुमार टवानी एवं माहेश्वरी महिला मंडल रहे. आरती और प्रसाद का सैकडों भाविकों ने उत्साह से लाभ लिया.