राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति ने हर्षोल्लास से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
बांस की बासुरियां भजनों पर थिरके भक्त
अमरावती/ दि. 8- भगवान कृष्ण जन्म की धुन में सभी भक्त मगन हैं.इसी तर्ज पर माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति ने दो दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया है. इस आयोजन में गुरूवार की शाम आयोजित भजय संध्या में बांस की बासुरियां जैसे भजनों पर भक्तों ने थिरकते हुए कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्बारा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर की 108 साल की परंपरा का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कर सहयोग दिया. इस अवसर पर रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसका उपस्थित भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया. पंचायत के सभी सदस्यों द्बारा गायक कलाकारों सचिन मुधंडा, नितीन राठी, वरद हेडा, आरती हेडा, गौरी लढ्ढा का पुष्पगुच्छ व दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सत्कार किया गया. इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदू राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, संजय कुमार राठी, नितीन सारडा, विजय प्रकाश चांडक, राधेश्याम भूतडा, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर प्रकाश पनपालिया, दामोदर बजाज, मधुसुदन करवा, विनोद जाजू, राधेश्याम सोमाणी, केशरीमल झंवर, पुरूषोत्तम मुंधडा, रामप्रसाद सोनी, सुभाष राठी, गोविंद सोमाणी, रामेश्वर गग्गड, हर्षित झंवर, दीपक हेडा, पवन झंवर, विशाल हेडा, शिवरतन सोनी, संदीप भट्टड, दर्शन कलंत्री आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
भजन प्रस्तुति सचिन मुंधडा, नितीन राठी, वरद हेडा, आरती हेडा, गौरी लढ्ढा ने दी. साथ ही कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता टवाणी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, पूर्व अध्यक्ष रानी करवा के साथ रेखा हेडा, माधवी करवा, पूजा तापडिया, सरिता सोनी, किरण मुंधडा, ज्योति पनपालिया, जागृति मुंधडा, ज्योति पनपालिया, जागृति मुंधडा, अर्चना झंवर, अनिता मंत्री, सोनाली राठी, रेनू केला, शशि मुंधडा, संध्या लढ्ढा, नंदा पनपालिया, सरला कलंत्री, उर्मिला कलंत्री, रेखा मुंधडा, रैना मंत्री, कृष्णा राठी, उषा करवा, आशा लढ्ढा, विद्या करवा, ममता जाजू के साथ अन्य उपस्थित थी.सभी ने उपस्थित दर्ज कर कान्हा का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया
इस अवसर पर देर रात 12 बजे जन्मोत्सव की आरती व प्रसादी का वितरण किया गया. शुक्रवार 8 सितंबर की शाम 6 बजे शंख अभिषेक, शाम 6.30 बजे रास गरबा तथा शाम 7.30 बजे छप्पन भोग व महाआरती की जायेगी.