अमरावती

राधिका भांगडिया का एमकॉम की परीक्षा में सुयश

श्रीगणेशदास राठी छात्रालय समिति ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.11 – स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा एवं प्राचार्य डॉ. विजयकुमार एवं प्राचार्य अर्चना भांगडिया की बेटी सीए राधिका भांगडिया (मंत्री) ने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की एमकॉम की परीक्षा में प्राविण्य सूची में पाचवा स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है. राधिका की इस सफलता पर श्रीगणेशदास राठी छात्रालय समिति ने अभिनंदन किया.
ज्ञात रहे कि, इसके पहले दसवी व बारहवी की परीक्षा में राधिका ने प्राविण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया था. राधिका सीए की परीक्षा में भी पहले टर्म में उत्तीर्ण हुई थी. 26 जनवरी 2020 को इंदौर के लवीश मंत्री के साथ राधिका का विवाह हुआ. वर्तमान में दोनो ही बंगलोर में जॉब कर रहे है.

Back to top button