अमरावती

रेडियंट व्दारा ‘निवृत्तिच्या पल्याड’ कार्यक्रम 14 को

अमरावती/दि.11- रेडियंट सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल के तीनों चिकित्सकों डॉ. सिकंदर आडवानी, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. पवन अग्रवाल की मूल संकल्पना से आगामी रविवार 14 मई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 6 बजे ‘निवृत्तिच्या पल्याड’ कार्यक्रम आयोजित है. यह आयोजन विश्व पार्किन्सन दिन उपलक्ष्य रखा गया है, ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ गायक डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. मोहन बोडे, वरिष्ठ रंगकर्मी नानासाहब देशमुख, तात्या संगेकर ने दी.
उन्होंने बताया कि, विशाल तराल व्दारा इस कार्यक्रम का निर्देशन किया गया है. जिसमें अमरावती के अपने वरिष्ठ और श्रेष्ठ कलाकारों का सम्मान होगा और यही कलाकार संगीत, नाटक, नृत्य और वादन की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में सहभागी हस्तियों में कमलाताई भोंडे, डॉ. अलकनंदा तुलजापुरकर, डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. मोहन बोडे, नारायणराव दरेकर, नानासाहब देशमुख, तत्यासाहब संगेकर, अनुराधाताई संगेकर, मुकुंद सराफ, श्रीकृष्ण जिरापुरे, मंगेश बक्षी, मनोज सामदेकर, संध्याताई पाटणे, वैशाली व्यवहारे, अंबादास खंडारे आदि का समावेश है. आयोजन सभी के लिए नि:शुल्क है. अत: इसका अवश्यक आनंद लेने का अनुरोध किया गया है.

Back to top button