अमरावतीमहाराष्ट्र

रेलवे स्टेशन गार्डन को सवारने वाले रईस खान सम्मानित

जनता अधिकारी संगठन का उपक्रम

अमरावती/दि.23– स्थानीय जनता अधिकार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष फिफरोज खान के नेतृत्व में अमरावती रेलवे स्टेशन पर स्थित खाली जगह को अपनी कलाकारी व मेहनत के जरिए सवारने वाले ई.पी.डी.एम.सी.एम. पद पर कार्यरत रईस खान का पुष्प गुच्छ,शाल देकर सत्कार किया गया.

बता दें कि अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर में तकरीबन 4000 स्क्वायर फीट की जगह एक खंडर के रूप में पड़ी थी उस जगह को रईस खान ने अपनी बुद्धि लगन और मेहनत से एक खूबसूरत गार्डन बनाया है. रईस खान अमरावती रेलवे स्टेशन पर ई.पी.डी.एम.सी.एम. पद पर है और इस गार्डन में तरह-तरह के रंग बिरंगे पौधे लगाए हैं. इन पौधों की कांट छांट करके इन्हें एक खूबसूरत सांचे में ढाला है. यह गार्डन देखकर आने जाने वाले यात्री खुश होते है और ट्रेन का टाइम होने तक उसी गार्डन में बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते हैं. रईस खान के इस कार्य से रेलवे स्टेशन के सभी कर्मचारी बहुत खुश है, रईस खान के इस अच्छे कार्य को देखते हुए जनता अधिकार संगठन ने शाल, नारियल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया इस शुभ अवसर पर जनता अधिकार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान, अमरावती रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल, अब्दुल सलीम शेख, अब्दुल बशीर, महबूब खान,अकबर शाह, मुस्तफा रिजवी, सय्यद नईम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button