सीबीएसई मेें उत्तीर्ण राघव चांडक को बनना है इंजीनियर

अमरावती /दि.15- धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहने वाले ओमप्रकाश चांडक के पौत्र एवं शरद, डॉ. ममता चांडक के पुत्र राघव चांडक ने अपनी अपार मेहनत और लगन से सीबीएससी 10वीं की परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
विजया कॉन्वेंट स्कूल के छात्र राघव ने स्कूत्र में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की है. वह अपनी सफलता का श्रेय अषते स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षकों के साथ माता डॉ. ममता, पिता शरद, दादा ओमप्रकाश, दादी मधुबाला, बड़ी बहन तनीषा, छोटे दादाजी विजयप्रकाश, छोटी दादीजी के साथ समस्त चांडक परिवार को देता है.

Back to top button