* दर्जनों शोभायात्राएं, मंदिरों में उमडे भक्त
* कालाराम से लेकर भक्तिधाम तक गगनभेदी जयकारा
* गली- गली में जय श्री राम जय श्री राम
अमरावती/दि.18– भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव अर्थात रामनवमी पर्व का उल्लास आज प्रात:काल से अयोध्या से लेकर अंबानगरी तक सर्वत्र दिखाई पडा. गली- गली में श्री राम वंदना और इस दौर के प्रसिध्द, प्रचलित भक्ति गीतों की गूंज रही. उसी प्रकार सराफा के कालाराम मंदिर से लेकर बडनेरा के भक्तिधाम स्थित राम दरबार तक प्रभु राम का जयकारा छाया रहा. हर कोई मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु राम की भक्ति में तल्लीन नजर आया. दोपहर 12 बजे जब जन्मोत्सव शुरू हुआ तो आतिशबाजी थमने का नाम नहीं ले रही थी. अंबादेवी और एकवीरा देवी के साथ ही सतीधाम, साईबाबा मंदिर साईनगर, संकट मोचन हनुमान मंदिर रविनगर, दहीसाथ के राम मंदिर सहित सभी देवालयों में उत्सव की छटा रही.
इस बार तीन माह के भीतर प्रभु राम का एक और उत्सव आने से भक्तों में श्रध्दा के साथ उमंग उत्साह अधिक दिखलाई पडा. अंबानगरी में प्राचीन कालाराम मंदिर से लेकर दर्जनों मंदिरों में राम नवमी उत्सव की सुंदर सजावट और अन्य तैयारियां की गई . अनेक अनुष्ठान किए गये. यजमान उत्साह से श्रध्दापूर्वक इन अनुष्ठानों में सहभागी हुए. उल्लेखनीय है कि गत दो तीन दशकों की परंपरानुसार रामनवमी शोभायात्रा की भी तैयारी पूर्ण हो गई. शहर में दर्जनों शोभायात्राएं जोश से निकाली जानी है. मंदिरों पर साजसज्जा के साथ रंगबिरंगी लाइटिंग की गई है.
* रामफल और पंजीरी
प्रभु राम को रामफल का भोग पसंद है. उसी प्रकार दोपहर 12 बजे की बेला में राम जन्मोत्सव उपरांत पंचामृत के साथ पंजीरी का भोग अर्पित किया गया.
* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की गत 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई. सैकडों वर्ष पश्चात प्रभु राम के अपने धाम में विधिवत विराजमान होने से इस वर्ष रामनवमी उत्सव का उत्साह तथा पैमाना बढ गया है. राम मंदिरों के संचालक तथा सेवाकर्ता भी मान्य करते हैं कि भाविकों की संख्या बढी है. इसीलिए आज गली- गली के मंदिरों में राम जन्म उत्सव पर राम भक्तों के रेले उमडें. आज शाम आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में भी लाख लोग उमडने की संभावना है. शहर में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा के स्वागत की तैयारी में मंच आदि सज गये हैं.
* प्राचीन कालाराम मंदिर के उत्सव में पहुंचे दोनों सांसद
* भाउ उपासनी ने लगवाया मर्यादा पुरूषोत्तम का जयकारा
शहर के सराफा स्थित प्राचीन कालाराम मंदिर में रामनवमी उत्सव पर नित्य विशेष पूजा और अनुष्ठान के साथ ही पारंपरिक दिंडी, भजन का क्रम रहा. मंदिर के भाउ उपासनी ने मंडल न्यूज को बताया कि आज बुधवार को पहला जल व दुग्धाभिषेक बडे सबेरे 6 बजे हुआ. उपरांत दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव हुआ. उससे ठीक पहले सुबह 10 बजे से राम जन्म की सुंदर कथा का वर्णन प्रमुख वक्ता अपने वाद्यवृंद के संग किया. जन्मोत्सव पश्चात भाउ उपासनी प्रभु श्रीराम को दिए गये अनेकानेक नामों के साथ जयकारा लगवाया. भक्तों का जोरदार प्रतिसाद मिला. संपूर्ण सराफा परिसर जयकारे से गूंज उठा. यहां प्रत्येक भक्त को प्रभु श्रीराम को झूला देने का अवसर प्राप्त हुआ. उल्लेखनीय है कि जन्मोत्सव पश्चात सांसद डॉ. अनिल बोंडे और सांसद नवनीत राणा, उनके यजमान, विधायक रवि राणा और अनेक गणमान्य कालाराम की अलौकिक प्रतिमाओं के दर्शन हेतु पहुंचे थे. गणमान्य ने प्रभु राम के चरणों में फूल मालाओं के साथ उनके प्रिय रामफल अर्पित किए. उसी प्रकार अत्यंत श्रध्दा से रामलला को हिंडोले दिए. ंपंजीरी का प्रसाद ग्रहण किया. सर्वश्री सुनील गोयनका, राजेश गोयनका, सीए दामोदर खंडेलवाल, आनंद मालपानी, प्रवीण मालपानी, देवेंद्र मालपानी, सुनील मालपानी, उमेश चांडक, महेंद्र चांडक, अर्पित गोयनका, अमन गोयनका, हिमांशु गोयनका, अनुज गोयनका, संजय पाटिल, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, श्याम उपासनी, राजीव उपासनी, संजय गव्हाने, भोरे, वैद्य, विजय मारूडकर, गजानन मारूडकर, दिलीप तर्हेकर, गणेश मरोडकर, प्रफुल्ल पाठक, विजय खडेकार, विक्की गायकवाड, गोलू पाटिल, राम पाटिल, सुरेंद्र कलंत्री, देवेंद्र वजीर , राजू पंचवटे, उमेश वजीर, किसन गोपाल सादानी, सचिन खडेकार सहित अनेकानेक राम भक्तों, महिला भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* साईबाबा मंदिर में उत्सव
रामनवमी उत्सव की बडी धूम साईबाबा मंदिर में रही. दोपहर ठीक 12 बजे भगवान राम का जन्म होने के साथ आरती की गई. साईबाबा मंदिर में भाविकों का जत्था उमडा. पालखी यात्रा भी निकाली गई. भगवान की पालखी कांधे पर लेने भक्तों में होड रही. साई मंदिर और परिसर को फूलों की लडियों तथा लाइटिंग से सजाया गया है. तेज धूप को देखते हुए पंडाल भी लगाए गये हैं. भाविकों के सुलभ दर्शन व प्रसादी की व्यवस्था रही.
* सतीधाम में लोगों ने रामलला को झूला झुलाया
‘राम झूलेंगे तो पालना झुलाउंगी’ के गीत गाये गये
रामनवमी उत्सव सभी राम भक्त उत्साह से मनाते हैं. ऐसे में उनके जन्मोत्सव पर रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम में भी सुंदर व्यवस्था थी. यहां लोगों को पालने में विराजमान रामलला को झूला झुलाने का सुअवसर प्राप्त हुआ. जिससे रामभक्त बडे प्रफुल्लित, आनंदित हो गये थे. राम दरबार की सुंदर छटा सभी को अलौकिक लगी. भक्त अपने राम को निहारते रह गये. बडे सबेरे अभिषेक पश्चात 10 बजे से जन्मोत्सव तथा प्रारंभ हुआ. दोपहर 12 बजे प्रभु का जन्म पश्चात आरती और सभी के लिए पंजीरी तथा फलों का प्रसाद रखा गया. रामनवमी उत्सव उपलक्ष्य पहले ही सुंदर और हर समय साज सज्जा से परिपूर्ण रहनेवाले सतीधाम मंदिर को और सजाया गया है. लाइटिंग की गई है. सर्वश्री ओमप्रकाश जोशी, जय जोशी, संजय झुनझुनवाला, संजय अग्रवाल, विजय कंसल, पवन भूत, विठ्ठल बढिया, छेदीलाल मस्करा, कैलाश अग्रवाल, हस्तीमल टेलर, लकी पांडे, आशीष लढ्ढा, सागर गुप्ता, सतीश गोयनका, विक्रांत सोनी, जुगल सारडा, शिवनारायण पांडे, अजय चौधरी, गिरीश जालान, गायत्री बगडिया, अर्चना झुनझुनवाला, नेहा गुप्ता, हेमलता नरेडी, लीला गणेडीवाल, छाया अग्रवाल, सीमा चौबे, योगिता टेलर, नीलम मस्करा, नीलू झुनझुनवाला, पूजा अग्रवाल, वर्षा जोशी, विद्या केडिया, बेला खंडेलवाल, श्वेता कारीवाल, उर्मिला नरेडी, स्नेहल उपाध्याय, ज्योति शर्मा, लक्ष्मी गेडा, सीमा राजा, संगीता बरसैया, रूचिता खेतान, तृप्ती अग्रवाल, सुनीता भरतिया, किरण भरतीया, योगिता भरतीया, किरण मंत्री, भगवती गोयनका, माला अग्रवाल, संगीता झुनझुनवाला, मनीषा अग्रवाल आदि अनेकानेक भक्तों का रेला उमडा था. सभी ने भगवान राम का गगनभेदी जयकारा लगाया. पौराहित्य शिवनारायण पांडे और उमेश पांडे ने किया.
* दहीसाथ का राम मंदिर नये कलेवर में
दहीसाथ स्थित प्रसिध्द राम मंदिर का पिछले वर्ष नवनिर्माण हुआ. सुंदर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव किया गया. अत: इस वर्ष यहां पिछले सप्ताह से रामनवमी उत्सव प्रारंभ हो गया है. परिसर के लोगों के साथ देश- विदेश में बसे इस मंदिर से जुडे भक्तों का खास राम नवमी उत्सव हेतु यहां आना हुआ हैं. श्रध्दापूर्वक इन लोगों ने राम जन्मोत्सव और आरती में सहभाग किया. मंदिर में सुबह से अनुष्ठान अभिषेक प्रारंभ हुए. जो संध्या तक अनवरत रहेंगे. राम भजनों की गूंज दहीसाथ की गली- गली में सुनाई पड रही है. मंदिर को लाइटिंग से शोभायमान किया गया है.
* भक्तिधाम में गगनभेदी जयकारा, भजनों में झूमे सैकडों भाविक
बडनेरा रोड के भक्तिधाम मंदिर में राम दरबार और संत जलाराम बाप्पा का आज रामनवमी पर विशेष श्रृंगार किया गया. दोपहर 12 बजते ही राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. पुरोहितों ने शंख ध्वनि कर वातावरण को अयोध्या समान बना दिया था. भाईलाल सोमैया और उनके साथियों ने वाद्यवृंद के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. जिसमें सैकडों भक्त लीन हो गये थे. झूम रहे थे. थिरक उठे थे. जयश्री राम का गगनभेदी जयकारा यहां की विशेषता रही. समाज अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट और जलाराम सत्संग मंडल के सभी महिला और पुरूष पदाधिकारी, सभासद उत्साह से राम नवमी उत्सव में सम्मिलित हुए थे.
* संकटमोचन मंदिर रवि नगर
रवि नगर का संकटमोचन मंदिर अपने हनुमान जयंती उत्सव के लिए पूरे विदर्भ में विख्यात हो गया है. यहां पिछले दशकभर से राम नवमी का भी उत्सव जोरदार होता आया है. गत सप्ताह से यहां राम कथा का अविरत पाठ हो रहा है. विशाल पंडाल आच्छादित किया गया है. दोपहर 12 बजे रामलला जन्मोत्सव मनाया गया. प्रसिध्द जस गायको द्बारा जन्म की कथा और भजनों की प्रस्तुति दी गई. सैकडों लोगों ने प्रभु श्रीराम का जयकारा किया. सभी ने पंजीरी प्रसादी का लाभ लिया. पूरा परिसर जगमगा रहा है. समूचा रवि नगर अपने सबसे बडे उत्सव में सहभागी हुआ.
* राम नवमी शोभायात्रा
विहिप बजरंग दल द्बारा रामनवमी शोभायात्रा का भव्य दिव्य आयोजन दोपहर 4.30 बजे बालाजी प्लॉट सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण में पूजन आदि से होगा. इस बार दर्जनों झांकियों के साथ अनेक बैंड, ढोल, ताशा पथक रहनेवाले हैं. आयोजकों ने अयोध्या में स्थापित प्रभु रामलला की हूबहू प्रतिमा साकार की है. 15 फीट की प्रतिमा आज शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण रहनेवाली है. रामनवमी शोभायात्रा का जगह- जगह जोरदार स्वागत की तैयारी भी राम भक्त कर रहे हैं. जगह- जगह मंच सजे हैं. केसरिया परचम लहरा रहे हैं. प्रमुख मार्ग पर पताकाएं लगाई गई है.