* पदमादेवी गट्टानी और ज्योति भैया ने गाए बधाई गीत
अमरावती/दि.30-भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का उत्साह अपार दिखाई दे रहा है. सर्वत्र राम नाम की धूम और गूंज है. जिससे भक्त उत्साह से झूम और थिरकने का वातावरण देवालयों में दिखाई दिया. राम दरबार की मूर्तियों का विशेष साज श्रृंगार किया गया. ऐसे ही जन्म के बाद बधाई गीतोें का भी देवालयों में तांता रहा. कैम्प स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर में भी किशोर गट्टानी परिवार ने राम जन्मोत्सव का सुंंदर, शालीन आयोजन किया.
श्रीमती पदमा देवी गट्टानी और उनकी साथी महिलाओं ने राम जन्म के भजनों के साथ जन्म उपरांत बधाई गीत प्रस्तुत किए. जिसमें ‘ जन्म लिए रघुरैया, अवध में बाजे बधाइयां …., हरे राम हरे रामा इस मंत्र की महिमा को सारे जग ने जाना…. ’, आदि गीतों का समावेश रहा. जिसे सुनकर उपस्थित श्रध्दालु राम भक्ति से सराबोर हो गए. बाल राम और लक्ष्मण भी लाए गए थे. जिन्हें झूला झुलाने की होड रही. मंदिर में सुंदर सुरूचिपूर्ण सजावट की गई थी.
शहर के कई प्रतिष्ठितोंं ने उत्सव में सहभागी होकर आनंद व्यक्त किया. उनमें सर्वश्री दीपक जाजू, मनमोहन गग्गड, विजय सारडा, डॉ. मधुसूदन राठी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, राजू भालेराव, किशोर सोनी, कांता बंग, आशा भट्टड, माया राठी, श्रीलेखा खंडेलवाल, सुनीता चव्हाण, पदमादेवी गटटानी, सुनीता इंगोले, जया चांडक, भारती कोंडलवार,ज्योती भैया, मधुसूदन राठी, किशोर गट्टानी, दीपक गाढवे सहित अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सभी को पंजीरी का प्रसाद दिया गया.