अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
फुले बैंक की रहाटगांव शाखा का कल उद्घाटन

अमरावती/ दि. 15- महात्मा फुले अर्बन को- ऑप. बैंक लि. अमरावती की रहाटगांव शाखा का शुभारंभ कल 16 मार्च को किया जा रहा हैं. बैंक की यह शाखा शेगांव- रहाटगांव रोड पर जावरकर लॉन के पास शुरू हो रही है. बैंक के अध्यक्ष दिलीपराव लोखंडे और उपाध्यक्ष प्रमोदराव कोरडे तथा समस्त संचालक मंडल ने खातेधारकों से शाखा उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. बता दे कि महात्मा फुले बैंक की अचलपुर, वरूड, चांदुर बाजार, मोर्शी, यवतमाल में भी शाखाएं हैं. लॉकर सुविधा तुरंत उपलब्ध रहने के साथ बैंक की अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं.