अमरावतीमुख्य समाचार

रहाटगांव परिसर की सड़क पर पड़े गढ्ढों को चढाई माला

परिसरवासियों का अनूठा आंदोलन

अमरावती/दि.१२- शहर के प्रभाग नंबर एक रहाटगांव परिसर के मिलिंदनगर परिसर में रहनेवाले नागरिकों ने परिसर की सड़क पर पड़े गढ्ढों को माला चढाकर व पौंधारोपण कर अनूठा आंदोलन किया.बता दें कि रहाटगांव परिसर के मिलिंदनगर में बीते २५ वर्षों से कोई भी काम जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया है. परिसर के रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है. सड़के, नालियों और साफ सफाई पर तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जरा भी ध्यान नहीं दिया है. मिलिंदनगर परिसर के नागरिकों को प्रशासन ने रामभरोसे छोड़ दिया है. जिसके चलते परिसरवासियों ने सड़क के गढ्ढों पर माला चढाई व पौधारोपण किया. साथ ही नए साल पर जनप्रतिनिधि विरूध्द कुर्सी हटाव आंदोलन करने सहित मनपा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
इस अनूठे आंदोलन में अनिल हराल, तेजस वाघमारे, संजू वानखडे, आदेश इंगले, सूरज इंगले, योगेश वाघमारे, प्रवीण वानखडे, मंगेश वर्हेकर, ओमप्रकाश मेश्राम, अशोक हराल, अजय खडसे, शुभम मोहोड, निखिल लिंगाटे, सागर गावंडे, सोनू मोटघरे, ईश्वर उमक, प्रफुल तायडे, गोविंद चक्रे, विशाल तुमडाम, विशाल वानखडे, सुभाष चोपडे आदि शामिल हुए.

Back to top button