अमरावतीमुख्य समाचार

रहाटगांव के पास यात्रियों से भरी बस पलटी

बस में सवार थे 30 से 35 लोग

* आष्टी से मंगनी की रस्म पूरी कर लौट रहे थे सभी

* कई यात्रियों को आयी मामूली चोटें, घायलों में बच्चों का भी समावेश

अमरावती/दि.11- बीती रात रहाटगांव के पास आष्टी से अमरावती लौट रही निजी यात्री बस अचानक पलट गई. इस समय बस में 30 से 35 लोग सवार थे. जिनमें कई छोटे बच्चों का भी समावेश था. इसमें से कई लोगों को मामूली चोटें आयी है. वहीं बस के पलटते ही मौके पर दहशत एवं चीख-पुकार का माहौल व्याप्त हो गया था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती व परतवाडा से वास्ता रखनेवाले एक ही परिवार के कुछ लोग मंगनी की रस्म पूरी करने हेतु निजी बस क्रमांक एमएच 27/बीएक्स 5623 के जरिये वर्धा जिले के आष्टी गये थे. जहां से मंगनी का कार्यक्रम निपटाने के बाद वे इसी बस में सवार होकर अमरावती लौट रहे थे. किंतु यह बस रात 12.30 बजे के आसपास जैसे ही रहाटगांव के निकट पहुंची, तो बस का एक्सल टूट गया और वह अनियंत्रित होकर रोड डिवाईडर से जा भिडी. जिसके बाद यह बस रास्ते पर ही पलट गई. जिससे बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई और वे जान बचाने की गुहार लगाते हुए चीख-पुकार करने लगे. जिसे सुनकर रहाटगांव परिसर के लोग-बाग तुरंत मौके पर पहुंचे और रास्ते पर पलटी हुई बस के कांच फोडकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस हादसे में यद्यपि किसी की जान नहीं गई है, किंतु बस में सवार अधिकांश यात्रियों को काफी चोटें आयी है. तथा कई छोटे बच्चे भी बुरी तरह से घायल हुए है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button