
अमरावती/दि.16– अमरावती जेल में माओवाद की सजा काट रहे अभियुक्त प्रशांत राही को बंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के आदेश पर बेहतर उपचार सुविधा की खातिर नागपुर जेल में शिफ्ट किया गया. यह जानकारी उनकी बेटी शिखा राही ने दी. शिखा ने उच्च न्यायालय में पिता प्रशांत को अमरावती जेल में उपचार सुविधा बराबर नहीं मिलने की शिकायत की थी. कोर्ट ने गत सितंबर में भी शिखा की अर्जी पर प्रशांत की तबीयत को लेकर जेल प्रशासन को निर्देश जारी किए थे. प्रशांत राही की तबीयत नहीं सुधरी. एैसे में नागपुर के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मंगलवार को दाखिल किया गया. राही को सहयोगी साई बाबा के साथ कोर्ट में दोषी पाकर सजा सुना रखी हैं. वहीं सजा राही जेल में काट रहा हैं. साई बाबा भी फिलहाल नागपुर जेल में कैद हैं. दोनो पर नक्सलवाद को बढावा देने और विद्धवंसक कार्रवाई के लिए उकसाने का आरोप हैं.