‘रहिमानी-30’ प्रवेश परीक्षा को विद्यार्थियों का अच्छा प्रतिसाद
पात्र छात्रों को आईआईटी, जीईई, नीट, सीए, सीएस, सीएलएटी की मुफ्त दो वर्ष कोचिंग
अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठना व्दारा परीक्षा का आयोजन
अमरावती/ दि.6- विश्व प्रसिध्द इंडीयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश हेतु मुफ्त कोचिंग तथा एनईईटी, सीए, सीएस और सीएलएटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिये दो वर्षों तक कोचिंग के लिए मुस्लिम समुदाय के 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन, सैफी जुबली उर्दू हायस्कूल, अमरावती में किया गया.
इस प्रवेश परीक्षा को मुस्लिम समुदाय के 10 वीं कक्षा के छात्रों की ओर से पूरे जिले से अच्छा प्रतिसाद मिला. अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना जिलाध्यक्ष अब्दुल राजिक हुसैन के नेतृत्व तथा प्राचार्य डॉ. इरफान अहमद खान, जिल्हा कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान के मार्गदर्शन में इस परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. आईआईटी मे प्रवेश प्राप्त करने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि कुछ छात्रों का सपना होता है कि वे इसे साकार करें, और एनईईटी, सीए, सीएस और सीएलएटी की प्रवेश परीक्षा पास करे. इस प्रवेश परिक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और बौध्दिक क्षमता इन विषयों पर प्रश्न पूछे गए. यह प्रवेश परीक्षा इंग्रजी, हिंदी और उर्दू भाषा मे आयोजित की गई. रहमानी- 30 निःशुल्क प्रवेश परीक्षा में जिले से मुस्लिम समुदाय के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले उर्दू, अंग्रेजी, मराठी और हिंदी माध्यम के 20 से ज्यादा शालाओं के छात्रों ने भाग लिया. इस परिक्षा में उर्दू सैफी जुबली हायस्कूल, निदा उर्दू हायस्कूल, फ्रेन्ड्स उर्दू हायस्कूल, युनिक इंग्लिश स्कूल असोसिएशन उर्दू हायस्कूल, अभ्यासा स्कूल कठोरा पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, उर्दू हायस्कुल वरुड, रहमानीया उर्दू हायस्कूल अचलपूर, एम. एन. उर्दू स्कूल दर्यापूर जिल्हा परिषद उर्दू हाय स्कूल अचलपूर, फातेमा कॉन्व्हेंट स्कूल, होलीक्रॉस हायस्कूल, ज्ञानमाता हायस्कूल, नगर परिषद उर्दु विद्यालय चांदूर बाजार, क्रीसेंट हाईस्कूल चिखलदरा, फातेमा उर्दू हाईस्कूल अंबाडा, जामेया फातेमा हाईस्कूल, गुरुकुल स्कूल अचलपुर तथा जिले की अन्य शालाओं ने भाग लिया. इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए अब्दुल नाजिम अब्दुल बशिर, मोहम्मद आसिफ, रिजवान अहमद खान, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद अतहर परवेज व अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया.