अमरावती
रहिमापुर पुलिस ने जब्त किये रेती के दो ट्रैक्टर
नाकाबदी के दौरान हुआ अवैध रेत चोरी का पर्दाफाश
![Tractor-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/Tractor-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.८ – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने जिले के रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पेट्रोलिंग करते हुए विहीगांव में रेत की अवैध रुप से तस्करी करने के मामले में नाकाबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो ट्रैक्टर व ट्रॉली समेत 10 लाख 12 हजार 500 रुपये का माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मंगेश श्रीकृष्ण प्रजापति (30, विहीगांव) व शेख अय्युब शेख युसूफ का समावेश है.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, एएसआई संतोष मुंदाने, नायब पुलिस सिपाही पुरुषोत्तम यादव, रविंद्र बावणे, पुलिस सिपाही दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, चालक प्रमोद सरोदे आदि ने की है.