अमरावती

राहुल गांधी ने बालक सर्वेश का सपना किया साकार

शिक्षा हेतु कम्प्यूटर किया भेंट

नांदेड दि. ११- भारत जोड़ो यात्रा नांदेड पहुंचने पर राहुल गांधी और यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा दौरान भ्रमण करते दौरान दो बालकों ने उनसे भेंट की. इस समय राहुल गांधी से संवाद करते हुए उन्होंने भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की मंशा व्यक्त की. लेकिन हमने अब तक केवल कम्प्यूटर का नाम सुना है, कम्प्यूटर कभी देखा नहीं, स्कूल में भी कम्प्यूटर नहीं है. ऐसा कहा. स्कूल में यदि कम्प्यूटर ही उपलब्ध नहीं तो इस बच्चे का सपना कैसे पूरा होगा. इस बात को ध्यान में लेकर राहुल गांधी उपस्थिति में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खर्गे ने नन्हें सर्वेश को कम्प्यूटर भेंट स्वरूप दिया. कम्प्यूटर मिलने पर इस बालक के स्वप्न को बल मिला है. लेकिन यह बात केवल एकही बच्चे की नहीं है. हिंदूस्थान के हर बालक के सपने को साकार करने का हमारा प्रयास है. देश के हर बच्चे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आध्ाुनिक तकनीक का सपना पूरा करना चाहिए. किंतु भाजपा सरकार की लापरवाही से लाखों बच्चे कोरोना काल में कम्प्यूटर नहीं रहने से ऑनलाइन शिक्षा वंचित रह गए. भारत जोड़ो यात्रा बच्चों के सपने को हकीकत में साकार करने का काम कर रही है.

Back to top button