अमरावती/ दि. 30- कांग्रेस नेता सुधाकर भारसाकले ने दावा किया कि अमरावती लोकसभा चुनाव में इस बार भी कांग्रेस बाजी मारने जा रही है. भारसाकले ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन परतवाडा में हुई राहुल गांधी की जनसभा प्रदेश में नंबर वन हुई. अमरावती में भी इसी सभा ने पार्टी प्रत्याशी वानखडे के फेवर में माहौल बनाया और उनकी विजय सुनिश्चित की.
* 55 हजार वोटों से होगी जीत
जिला बैंक अध्यक्ष रहे सुधाकर भारसाकले ने बलवंत वानखडे के 50-55 हजार वोटों से विजयी होने का दावा कर कहा कि 25 वर्षो में पहली बार ईवीएम पर पंजा रहने से अमरावती के लोगों ने उत्साह से मतदान किया. परतवाडा में राहुल गांधी की सभा ने माहौल बदल दिया. उस सभा में करीबन सवा लाख लोग खुद होकर आए थे. अभूतपूर्व जोश नजर आया. पूरी सभी होने तक कोई जगह से नहीं हिला. जबकि सूरज के तेवर कडे रहे. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की एक नंबर सभा वह हुई थी. लोगों ने कांग्रेस के प्रति विश्वास दिखाकर वोट डाला है. इसलिए कांग्रेस की विजय पक्की लगती है.