अमरावतीमहाराष्ट्र

शरीर सौष्ठव स्पर्धा में राहुल इंगले को ‘महावितरण श्री’ का खिताब

31 कर्मचारी स्पर्धा में हुए थे शामिल

अमरावती/दि.7-बिजली सेवा के दौडधूप का दैनंदिन कामकाज सीाांलकर शरीर को सुदृढ व सुबद्ध आकार देकर सेहत कमाने वाले महावितरण के कर्मचारियों ने राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा में शरीर सौष्ठव स्पर्धा में सहभागी होकर दर्शकों की वाही-वाही लूटी. इस स्पर्धा में कोल्हापुर परिमंडल के राहुल विजय कांबले ने पहला महावितरण श्री का खिताब जीता.
दौरान बारामती के विद्यानगरी प्रतिष्ठान के क्रीडा संकुल में शुरु महावितरण की राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा रोमांचक मुकाबले से रंगतदार हो रही है. महावितरण की क्रीडा स्पर्धा में इस बार पहली बार शरीर सौष्ठव स्पर्धा का समावेश किया गया है. 5 फरवरी को हुई स्पर्धा में विविध वजन समूह में स्पर्धा शुरु हुई. इसमें 31 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था. कोल्हापुर के राहुल कांबले को महावितरण श्री का खिताब मिला. विविध वजनगुट के विजेता व उपविजेताओं को पुणे प्रादेशिक संचालक भुजंग खंदारे, मुख्य अभियंता सर्वश्री धर्मराज पेठकर, स्वप्नील काटकर, चंद्रमणी मिश्रा, सुनील काकडे, मुख्य महा प्रबंधक भूषण कुलकर्णी, संजय ढोके हाथों मेडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Back to top button