न्यायालयीन कस्टडी के तहत राहुल काले जेल रवाना
राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का मामला
अमरावती/ दि. 12– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के बाद महापालिका ने उसे अतिक्रमण बताकर हटा दिया था. उससे शहर की राजनीति काफी गरमा गई थी. उसी मामले में पुलिस ने राहुल काले को गिरफ्तार किया था. उसे अदालत ने न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.
बता दे कि, कुछ दिन पूर्व राजापेठ अंडर बायपास पर निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकते हुए कातिलाना हमला किया गया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने विधायक रवि राणा सहित 11 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था. उन्हें जमानत मिल गई है. मामला गंभीर होने के कारण एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में इस मामले की तहकीकात शुरु रही. इस बीच हाल ही में राजापेठ पुलिस ने युवा स्वाभिमान के संजय हिंगासपुरे को भी गिरफ्तार किया था. कुछ दिन पूर्व ही इस मामले से जुडे राहुल काले को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अदालत मेें पेश करने पर राहुल काले को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश मिलने पर पुलिस ने राहुल काले को जेल पहुंचाया.