विद्यावारिधी पुरस्कार प्राप्त राहुल लोधा का सत्कार
विद्यापीठ के संस्कृत विभाग में विदाई समारोह
अमरावती/ दि.6-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के संस्कृत विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता विभाग की समन्वयक डॉ.संयोगिता देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, विद्यापीठ अधिसभा सदस्य उज्ज्वल बजाज, संस्कृत भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख देवदत्त कुलकणी, संस्कृत भारती जनपद संयोजक उल्हास बपोरीकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
संस्कृत विभाग के डॉ. राहुल लोधा को दिल्ली के केंद्रीय संस्कृत विद्यापीठ का ‘विद्यावारीधी’ यह पुरस्कार मिला है. इस उपलब्धि पर कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख के हाथों उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलसचिव तुषार देशमुख ने प्रशासन का संस्कृत विभाग को हमेशा ही सहयोग रहा है. इस समय कुलसचिव ने नई राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति के बारे में मार्गदर्शन किया तथा छात्रों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम दौरान देवदत्त कुलकर्णी ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया.
सत्कारमूर्ति डॉ. राहुल लोधा ने तथा प्रवेशितों में सं डॉ. राजीव मुलमुले, डॉ. सुरेश चिकटे, लुम्बिनी वाणी, प्रियंका निंगुलकर, प्रा.स्वप्ना यावले, प्रा. मोरेश्वर वेखंडे ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. अध्यक्षीय भाषण में डॉ. संयोगिता देशमुख ने द्वितीय वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. प्रस्तावना प्रा. श्वेता बडगुजर ने रखी. मान्यवरों का परिचय प्रा. प्रियंका मोहोड ने कराया. कार्यक्रम में अमृता कोरडे, मयुरी अर्मल ने स्वागतगीत व संस्कृत गीत प्रस्तुत किया. संचालन अथर्व जोशी ने किया तथा आभार प्रा. स्वप्ना यावले ने माना.