राहुल वाघमारे का एकता रैली की ओर से जंगी स्वागत
अमरावती/दि.12 – एकता रैली के सभी पदाधिकारियों ने 9 फरवरी की दोपहर 1.30 बजे नये सिरे से नियुक्त हुए अमरावती झोन महाराष्ट्र बैंक के अंचल प्रबंधक राहुल वाघमारे को उनके कार्यालय में जाकर उनका स्वागत किया व हार्दिक शुभकामना देकर अभिनंदन किया.
एकता रैली परिवार व बैंक ऑफ महाराष्ट्र परिवार का विगत 20 वर्षो से संबंध है. जब -जब नये सिरे से झोनल अधिकारी नियुक्त होते है. तब तब एकता रैली के पदाधिकारी उनका अभिनंदन करने के लिए पहुंच जाते है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अनेक अधिकारी एकता रैली में विगत 20 वर्षो से शामिल है. इसमें परंपरागत रूप से राहुल वाघमारे का स्वागत आयोजन समिति के मुख्य संयोजक समाज भूषण राजूजी नन्नावरे के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर शाल, पुष्प हार, भीमपर्व अंक सम्मानपूर्वक दिया गया.
अमरावती में अपना सहर्ष स्वागत है, ऐसा कहकर एकता रैली का संपूर्ण इतिहास व पार्श्वभूमि की जानकारी मुख्य संयोजक समाजभूषण राजूजी नन्नावरे ने इस समय दी.
एकता रैली राष्ट्रीय एकात्मता व जातीय एकता विगत 22 से किस प्रकार निभा रहे है अनेक जाति धर्म के अनुयायी कैसे जुडे है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के प्रति अन्य समाज में आदर की भावना कैसे निर्माण होती है. इस संबंध में जानकारी इस समय व्यक्त की.
इस कार्य की प्रशसा राहुल वाघमारे ने की. 14 अप्रैल के एकता रैली के कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकारा.
इस समय सुत्रसंचालन अरूणकुमार आठवले व सलीमभाई मीरावाले ने संपूर्ण उपक्रम की जानकारी विषद करके एकता रैली व राजूजी नन्नावरे के कार्यो की संपूर्ण जानकारी अपने संचालन में दी.
इस समय विस्तृत चर्चा की तथा जंगी स्वागत शाल, पुष्पहार व भीमपर्व अंक भेंट देकर उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वागत व अभिनंदन किया. राजूजी नन्नावरे, सुदर्शन जैन, प्रदीप जैन, सलीमभाई मीरावाले, संजयकुमार पमनानी, अरूणकुमार आठवले, पी.बी. इंगले, मिलिंद कांबले, दहीवाडे, राजेश फुले ,एड. राजेश वैद्य, दिगंबर मेश्राम, एस.एन.डवरे, गुप्ताजी, भारत थूल, निरंजन गोसावी, अरूण बनारसे नंदाताई राउत, शारदा ताई अंभोरे, सुनीता ताई रामटेके, ज्योतीताई बाविस्कर, वैशाली ताई गोंडाणे, जयाताई राउत आदि मान्यवरों ने स्वागत किया.