अमरावती

राहुल ने जीता मेडशीवासियों का दिल

वाशिम/दि.18 – वाशिम जिले के मालेगांव से अकोला की ओर आगे बढते समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मेडशी गांव से होकर गुजरे. जहां पर उनका स्वागत करने हेतु पूरा गांव उमड पडा था. यहां पर ज्ञानेश्वर हाईस्कूल की छात्र-छात्राओं द्बारा लेझिम नृत्य से राहुल गांधी की अगुवानी की गई. साथ ही कई छोटे बच्चे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वेश लेकर सजे हुए थे. सबसे खास बात यह रही कि, गांव में स्थित एक इमारत की छत पर कई महिलाएं राहुल गांधी को देखने के लिए खडी थी. जिनसे मिलने के लिए खुद राहुल गांधी इस इमारत की छत पर पहुंच गये. जिसके चलते छत पर मौजूद महिलाएं बहुत आनंदीत हुई.

Back to top button