* हो चुकी है सीएम, डीसीएम की भी बैगों की जांच
अमरावती/दि.16 – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज धामणगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने आने पर उनके हैलीकॉप्टर और बैग की बेलोरा विमानतल पर जांच की गई. आचार संहिता पथक द्वारा यह जांच किये जाने की खबर है. विधायक यशोमति ठाकुर ने राहुल गांधी की बैग की जांच की पुष्टि करते हुए सवाल उठाया कि, आदरणीय प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, डीसीएम की बैगों की जांच क्यों नहीं की जा रही. यशोमति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, खोखे उन लोगों ने लिये थे. हम तो जहां थे वहीं है. उनकी बैगों की तलाशी पहले होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले राज्य में चुनावी दौरे पर आये शिवसेना उबाठा नेता उद्धव ठाकरे की भी बैग की तलाशी ली गई थी. उसी प्रकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनेा डीसीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की बैग व उडन खटोलों की जांच आचार संहिता पथक कर चुका है. यशोमति ठाकुर ने उद्धव ठाकरे की बैग की जांच की भी आपत्ति उठाई. उन्होंने बडी नाराजगी व्यक्त की.