अमरावती

‘तो’ 80 परिवारों के साथ कलेक्ट्रेड पर राहुटी आंदोलन

भीम ब्रिगेड की स्मरण पत्र से चेतावनी

अमरावती/दि.13– जिले के वडगांव माहुरे पुनर्वसन क्षेत्र में सेवा सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. क्षेत्र में बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन नहीं है. जिससे लोगों को अंधेरे में रहकर बोअर का पानी पीना पड रहा है. कई बार मांग करने के बाद भी लोगों को घर टैक्स नहीं लगा है. जिससे लोगों को रमाई घरकुल व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा. इसलिए वडगांव माहुरे पुनर्वसन में इलेक्ट्रीक व नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर लोगों को घर टैक्स लगाया जाये, यह मांग जिलाधीश से की गई थी. लेकिन अभी तक उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. जिससे 20 जून से पहले लोगों को बिजली व नल कनेक्शन के साथ घर टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरु नहीं हुई, तो पुनर्वसित 80 परिवारों के साथ कलेक्टर कार्यालय पर राहुटी आंदोलन करने की चेतावनी भीम ब्रिगेड ने जिलाधीश को दिये स्मरण पत्र से दी.
वडगांव माहुरे पुनर्वसन क्षेत्र अमरावती से 8 किलो मिटर दूरी पर है. गांववासियों ने गुट विकास अधिकारी, तहसीलदार व ग्रामसेवक को अपनी समस्याएं बताई, लेकिन इनमें से किसी ने भी इन समस्या के निवारण पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए जिलाधीश इस मामले में उचित कार्रवाई कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें, यह मांग भीम ब्रिगेड की है. निवेदन देते वक्त भीम ब्रिगेड के नंदू शिडलीवार, बाबाराव धुर्वे, नितीन तायडे, सुनिल नवले, गजानन कांबले, वैशाली ढोके, लक्ष्मण हातमोडे, विनोद मरस्कोल्हे, भिमराव गवली, संजय उरखडे, श्रावण सावलकर, दिपक कांबले, सिद्धार्थ तायडे, नरेश वानखडे, केशव बावणे, दिनेश बावणे, सुरेश उईके, रामाजी कुंभेकर, हंसराज नेवारे, रामभाउ गाढवे, उमेश पटवेकर, सुधाकर पांडे, विजय हिवराले, प्रकाश वानखडे, अरविंद यादव, जगन उईके, आकाश जुताले, गोविंदा वानखडे, शुभम वानखडे, धनराज वर्धे, इंशुलाल बावणे, गोकुल अलोकार, दिपक अलोकार, शिवप्रसाद धुर्वे, पिंटु जोगी, संतोष वानखडे, धिरज प्रजापति, गिरजा दांडेकर, भारत हातमोडे, गोपाल वालले, विजय जाधव, लक्ष्मण हातमोडे, सुरेश उईके, चिलतमा निगम, उमेश गाढवे, रामकृष्ण मालेराव के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button