शहर के विविध थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई हुई तेज
नए पुलिस आयुक्त ने छेडी मुहिम, अवैध धंधों पर लगाया जा रहा अंकुश
अमरावती/ दि.२६- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने तमाम पुलिस थाना के निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए है. किसी भी हाल में कोई भी अवैध व्यवसाय की जानकारी मिली तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी, ऐसा चेताया है. साथही पुलिस आयुक्त ने अमरावतीवासियों से सीधे उनके भ्रमणध्वनि पर अवैध धंधों की शिकायत करने की अपील की है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अब शहर के विविध पुलिस थाना में कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी गई है. नए पुलिस आयुक्त रेड्डी ने जिम्मेदारी संभालने के बाद शहर के कुछ जगहों पर जारी अवैध शराब के धंधों पर कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है. नांदगांव पेठ, वलगांव, फ्रेजरपुरा, बडनेरा और भातकुली में विविध जगहों पर छापामार कर हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली है. जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ पुलिस थाना अंतर्गत् एक महिला द्वारा अवैध तरीके से शराब बिक्री की खबर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर शराब की ११ बोतलें जब्त की है. कुल मिलाकर ८८० रुपए का माल जब्त किया है. सभी आरोपियों को समझाईश पत्र देकर रिहा कर दिया है. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले आरोपी जमीर खान वल्द बिसमिल्ला खान को भी अवैध तरीके से शराब बिक्री करते समय दबोचा. जिसके पास से १६ देशी शराब की बोतलें कुल मिलाकर ६४० रुपए का माल जब्त किया है. वहीं बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले राजू बेले के पास से भी १० देशी शराब की बोतल जब्त की गई है. ७०० रुपए का माल बेले के पास से जब्त किया गया. तथा नागपुरी गेट थाना अंतर्गत आनेवाले रतनगंज परिसर से एक महिला द्वारा शराब बिक्री की खबर मिलते ही देशी शराब की १७ बोतल जब्त की गई है. इसी तरह वलगांव पुलिस थाना में आनेवाले ग्राम पुसदा माई में सचिन धरपाडे के पास से भी १४८० रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गई. इसी पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले विजय मोहोड़ के पास से देशी शराब की १३ बोतलें जब्त की गई. भातकुली पुलिस स्टेशन अंतर्गत सूर्यकांत चोरपगार के पास से १४० देशी शराब की बोतलें कुल मिलाकर ५ हजार ६०० रुपए का माल जब्त किया गया है.साथही राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले माराती नगर स्थित आरोपी दीपक निचल के पास से १२ देशी शराब की बोतलें, ९६० रुपए का माल जब्त किया गया. विविध स्थानों पर की जा रही कार्रवाई तेज करने से अवैध धंधे करनेवालों में खलबली मच गई है. राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले कालीमाता मंदिर सबनीस प्लाट स्थित गजानन उर्फ बाल्या यादव के पास से भी देशी शराब की ४२ बोतलें कुल मिलाकर २२०० रुपए का माल जब्त किया गया है. पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.