अमरावती

मोहन नगर में अवैध साहुकार के यहां छापा

खरीदी खत, इसार पावती, कोरे धनादेश किए जब्त

अमरावती /दि.29– जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के नेतृत्व वाले दल ने मिली शिकायत के आधार पर शहर के सांई मंदिर के पास मोहन नगर निवासी रविन्द्र भीमराव भगवत नामक अवैध साहुकार के यहां छापा मारकर खरीदी खत, इसार पावती, धनादेश समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए है. इस घटना से अवैध साहुकारों में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक सहायक निबंधक सहकारी संस्था अचलपुर के कार्यालय में अवैध साहुकारी के संबंध में प्राप्त शिकायत निमित्त महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम 2014 के प्रावधान के मुताबिक अमरावती सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने तत्काल दल की नियुक्ती कर नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आने वाले सांई मंदिर के पास मोहन नगर में रहने वाले रविन्द्र भीमराव भागवत के यहां छापा मारा. इस छापे में कोरे धनादेश, खरीदी खत, इसार पावती, डायरी तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए. सहायक निबंधक सचिन पतंगे के नेतृत्व वाले दल ने यह कार्रवाई की. इसमें अविनाश महल्ले, निलेश सपकाल, चेतना कुचे का समावेश था. विभागीय सहनिबंधक विनायक कहालेकर के मार्गदर्शन में जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार, सहायक निबंधक स्वाती गुडधे, अचलपुर के परेश गुल्हाने और सुधिर मानकर ने इस छापे को सफल बनाने सहायता की.

Back to top button