अमरावती

गवलीपुरा के वरली मटका अड्डे पर छापा

पेढी गांव में देशी शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती-दि.17  नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 4 हजार 800 रुपये नगद व अन्य सामग्री बरामद की. इसी तरह भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के पेढी गांव में सूरज तेलमोरे नामक आरोपी मोटरसाइकिल पर देशी शराब की तस्करी करते समय धरा गया. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल समेत 76 हजार 880 रुपयों का माल बरामद किया.
पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा में छापा मारते हुए सट्टा खेल रहे अतुल मधुकरराव ठाकरे (32, बडनेरा), अरुण नारायण ठाकरे (45, गाडगे नगर), सागर साहेबराव वनस्कर (30, संतोषी नगर), पियुष राजेंद्र गुप्ता (38, सातखिराडी चौक), उमेश वामराव वानखडे (20, जसापुर, तहसील भातकुली), मोहम्मद रशिद शेख हबीब (50, गुलिस्ता नगर) को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 4 हजार 800 रुपए नगद, सट्टापट्टी की चिट्टी, जुए की सामग्री बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के पेढी गांव में छापा मारा. यहां राजू सूरज तेलमोरे (19, पेढी, तहसील भातकुली) यह अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाईन क्रमांक एमएच 27/डीबी-7366 पर 180 एमएल की 384 बोतल देशी शराब बेचने के लिए ले जाते हुए पकडा गया. पुलिस ने उसके पास से 26 हजार 880 रुपए कीमत की देशी शराब और मोटरसाइकिल ऐसे कुल 76 हजार 880 रुपए कीमत का माल बरामद कर आरोपी को भातकुली पुलिस के हवाले किया. आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.

Related Articles

Back to top button