* पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 13-फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यंकयापुरा में शेरा उर्फ शिरिष मडावी के यहां अवैध तरीके से वरली मटका चलाया जा रहा था. इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. पुलिस ने यहां से 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि शेरा भागने में सफल रहा. पुलिस ने वरली मटका अड्डे से नगद राशि, मोबाइल, सट्टे की सामग्री, ऐसे 24 हजार 570 रूपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
सत्यनारायण सिंग वासुदेव ठाकुर (60, चिचफैल), विशाल प्रेमचंद गुप्ता (45, मसानगंज), श्याम उर्फ बल्लू यशपाल पवार (34, चिचफैल), करण काशीनाथ यादव (26, शोभानगर), सागर विकास लव्हाटेेेेेेे (21, बेलपुरा )निशांत किसन गुप्ता (32, मसानगंज),लक्ष्मण पंडित आमटे (40, हमालपुरा), राज मनोजसिंग कछवा (23, दस्तुरनगर)यह गिरफ्तार किए गए सटोरिओ के नाम है. जबकि वरली मटका अड्डा चालक शेरा उर्फ शिरिस मडावी को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 8 हजार 70 रूपए, 16 हजार 500 रूपए कीमत के 6 मोबाइल, वरली मटकी की परची ऐसे कुल 24 हजार 570 रूपए कीमत का माल बरामद किया. यह कार्रवाई ुपुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर विशेष दस्ते के पुलिस उप निरीक्षक गजानन राज मलू, हे. कॉ.सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संदेह, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर, सागर ठाकरे के दल ने की.