मोर्शी में सहकार विभाग के पथक का छापा
अवैध साहूकारी मामले में कार्रवाई
* दो महिलाओं के घरों से कई दस्तावेज जब्त
अमरावती/दि.10- जिले के मोर्शी शहर में अवैध साहूकारी का व्यवसाय चलने की जानकारी मिलते ही सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक कार्यालय द्वारा मोर्शी के सहायक निबंधक कार्यालय के साथ मिलकर मोर्शी शहर स्थित अपर वर्धा क्वॉर्टर परिसर में रहने वाली दो महिलाओं के घरों पर छापा मारा गया और दोनों महिलाओं के कब्जे से अवैध साहूकारी से संबंधित दस्तावेजों को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की गई.
छापे की यह कार्रवाई जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देश पर पथक क्रमांक-1 प्रमुख स्वाती गुडधे, सुधीर मानकर, प्रदीप देशमुख, सुष्मिता सुपले व राहुल पुरी तथा पथक क्रमांक-2 प्रमुख प्रीति धामने, अविनाश महल्ले, नंदकिशोर दहीकर, सुनील पंडागले, किशोर भुस्कडे द्वारा की गई. साथ ही इस कार्रवाई में पंच के तौर पर रजत पाटिल, मोहित अढाउ, सोमेश्वर राउत, अक्षय गायकी व मोर्शी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे. इस मामले में महाराष्ट्र साहुकारी (नियमन) अधिनियम 2014 के प्रावधानानुसार आगे की कार्रवाई मोर्शी के सहायक निबंधक (सहकारी संस्था) राजेश भुयार द्वारा की जाएगी.