अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा नगर में छापा, 8 किलो पनीर जप्त

एफडीए की धडक कार्रवाई

अमरावती/दि.24- एफडीए ने आज गोपनीय जानकारी के बाद राणा नगर में पाम तेल और वनस्पती तेल से तैयार पनीर जप्त किया. जप्त माल की मात्रा 8 किलो बताई गई. जिसे आरोपी विशाल तिवारी से पकडा गया. जिला दूध मिलावट समिति ने यह छापा मारा.
छापे की कार्रवाई में समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, भाऊराव चव्हाण, सहायक आयुक्त फड के मार्गदर्शन में एफडीए निरीक्षक गजानन गोरे, खाद्यान सुरक्षा अधिकारी संदीप सूर्यवंशी, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. तुषार गावंडे और दुध शाला प्रबंधक विनोद पाठक ने हिस्सा लिया. 52700 रुपये का माल जप्त किया गया.

Back to top button