अमरावती/ दि.11 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अॅकेडमीक हाईस्कूल के पीछे गवलीपुरा में बडे पैमाने पर जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस के दल ने छापा मारकर पुलिस ने शेख अन्सार समेत 19 जुआरियों को रंगेहाथों धरदबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद समेत 3 लाख 44 हजार 920 रुपए कीमत का माल बरामद किया. आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया है.
शेख अन्सार शेख सुलतान (40, तारखेडा), गुलाम अहमद निसार अहमद, संजय प्रताप सारसर, अंकुश रावसाहब गंदे, विनेश बापुराव पंढसे, शैलेश सुरेशराव घोंगडे, सुनीलसिंग शेरासिंग बावडी, मनिष वसंतराव ढवले, संजय किसनराव डोलस, अनुप गजाननराव बिजवे, विलास संतोषराव वाहाणे, शेख वसीम शेख करीम, कादरखान शाहिद खान, मुजफ्फर खान जफ्फर खान, अफरोज खां मस्जिद खां, अक्षय मनोज डिक्याव, गजानन आबारावजी इंगोले, साहिल, इलियास अली मेहबुब अली यह गिरफ्तार किये गए 19 आरोपियों के नाम है.
अपराध शाखा पुलिस का दल पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध तरीके से व्यवसाय करने वाले, बगैर अनुमति शराब बेचने वाले व अपराधियों की तलाश में घुम रहा था. शाम 5.40 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, अॅकेदमीक हाईस्कूल के पीछे गवलीपुरा में बडे पैमाने पर जुआ अड्डा शुरु है. तब अपराध शाखा पुलिस के दल ने गवलीपुरा के जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने जुआ अड्डे से 18 जुआरियों को 52 ताश के पत्ते के साथ जुआ खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 100 रुपए कीमत के 52 ताश के पत्ते, नगद 3 लाख 44 हजार 820 रुपए ऐसे कुल 3 लाख 44 हजार 920 रुपयों का माल बरामद किया. अपराध शाखा पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत सभी 19 जुआरियों को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोकरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, राजकिरण येवले, हेडकाँस्टेबल राजू अप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, अजय मिश्रा, प्रशांत वडनेरकर, सैय्यद इमरान, निवृत्ति काकड के दल ने की.