अमरावतीमुख्य समाचार

नाशिक में बिल्डरों पर छापे

75 जगह एक साथ कार्रवाई, मची खलबली

नाशिक/दि.20- शहर और परिसर के चार बडे भवन निर्माता और विकासक के 75 ठिकानों पर आज सवेेरे से आयकर विभाग की कार्रवाई शुरु हुई है. बताया गया कि, बिल्डर्स के घर, दफ्तर, उपकार्यालय और फार्महाउस सहित अनेक जगहों पर आयकर अधिकारी धमके. इतना ही नहीं तो बिल्डर्स के कानूनी सलाहकार तथा प्रबंधकों के घर और कार्यालयों पर भी आयटी अधिकारी पहुंचने की खबर मिल रही है. बताया गया कि, अनेक वाहनों में पुणे, मुंबई, संभाजीनगर के आयकर अधिकारी अचानक पहुंचे और विभिन्न दल बनाकर बंट गए. उन्होंने सुबह सवेरे ही बिल्डरों के ठिकानों पर धडक दे दी. जिससे नाशिक शहर में खलबली मची है. सूत्रों ने बताया कि, यह वे बिल्डर्स है जिनकी बडी साइट पर जोरशोर से काम चल रहा है, ऐसे ही बडे जमीन सौदों के कारण भी यह नाम चर्चा में आए थे. खबर यह भी है कि बिल्डरों से संबंधित अन्य जिलों में भी आयटी अधिकारी पहुंचने वाले हैं.
* फिल्मकार भी रडार पर
उधर एक खबर के अनुसार मुंबई में टी सिरीज के विनोद भानुशाली तथा पेन प्रोडक्शन के जयंतीलाल गडा के घर पर भी आयकर अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई शुरु की है. दोनों ही नाम फिल्म-टेलिविजन के बडे प्रोडक्शन हाउस से जुडे है. उनसे संबंधित अनेक लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं.

Back to top button