अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में कैफे पर छापामारी

अनेक स्थानों पर रेड, सहकार नगर में मिला कपल

अमरावती/दि.13– कैफे के नाम पर युवक-युवती को जगह देने वाले अड्डों पर पुलिस ने आज अनेक जगहों पर दबीश दी. अधिकांश कैफे दोपहर के समय सुनसान मिले. केवल सहकार नगर के पेट्रोल पंप के पास स्थित कैफे में एक जोडा पकडा गया. उन पर दफा 110 की कार्रवाई की गई.
इसके पहले भी शहर में कैफे पर कार्रवाई की गई है. राजापेठ और गाडगेनगर क्षेत्र में कुछ कैफे पर रेड की गई थी. जोडे पकडे गए थे. उपरांत अपराध शाखा ने भी कुछ जगह कार्रवाई की. तब पुलिस आयुक्त ने कैफे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें इस तरह की हरकत करने वाले जोडों को बिल्कुल प्रतिबंधित करने कहा था. अब दोबारा शिकायतें मिलने पर कार्रवाई शुरु हुई है.

Back to top button