नागपुर/ दि.8 – रितेश गाइड के नाम से चल रही फर्जी विवाह संस्था की जांच में आरोपी प्रसाद कोल्हे से मिली जानकारी पर पुलिस ने कारला चोैक परिसर वर्धा व नागपुर में छापा मारकर फर्जी प्रोफाइल बनाकर चुना लगाने वालों को गिरफ्तार करते हुए 2 लाख रुपयों का माल बरामद किया.
दो दिन पहले पुलिस ने वर्धा में छापा मारकर फर्जी विवाह संस्था रितेश गाइड डॉट काम व विवाह गाइड डॉट काम से एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया. आरोपी तुषार ने यह भी बताया कि, मुरली भवन कारला चौक पर भी एक कार्यालय शुरु है. पुलिस ने कार्यालय पर छापा मारा. कार्यलय पिंपरी मेघे निवासी तेजस्वीनी राउत के नाम पर है. इस कार्यालय से भी जीवन साथी दिलाने के नाम पर लोगों को चुना लगाया जा रहा था. कॉल सेंटर से 1 लाख 16 हजार 780 रुपयों का माल बरामद किया. एक फर्जी कार्यालय नागपुर शहर के रामेश्वर नवरंग पैलेस काशिनगर में शुरु था. पुलिस ने वहां भी छापा मारकर मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर समेत 82 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस को संदेह है कि इस तरह के फर्जी कॉल सेंंटर राज्य के अन्य जिलों में भी शुरु हो सकते है, इस दिशा में पुलिस तहकीकात कर रही है.