अमरावती

राजना में फार्म हाउस पर छापा

जुआ खेलते जिप सदस्य सहित 7 गिरफ्तार

  • 20 लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.1 – लोणी के राजना गांव में जिला परिषद सदस्य रविंद्र मुंदे के फार्म हाउस पर खेले जा रहे जुए पर एलसीबी ने छापा मारा. 2.34 लाख रुपए नगद, 3 कार व मोबाइल सहित 20 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. 30 मई रविवार की देर रात यह कार्रवाई हुई.
पुलिस ने जिप सदस्य रविंद्र सुदामराव मुंदे (45, राजना), मो.सलीम अब्दुल अजीज (60, बडनेरा), सुनील शंकर राउत (42, अमरावती), अनिल पंढरी भगत (38, राजुरा सरोदे, मुर्तिजापुर), सैय्यद शब्बीर सैय्यद बसीर (52, बडनेरा), पंकज चंद्रकांत उगले (39, अमरावती), विनोद वामनराव सदाफले (55, बडनेरा) आदि का समावेश है.
जिप सदस्य रविंद्र मुंदे के राजना स्थित फार्म हाउस में बडी मात्रा में एक्का बादशहा जुए पर लाखों रुपए हारजीत चलने की खबर पर पुलिस ने कार्रवाई की. यहां जुआ खेलते हुए जिप सदस्य मुंदे सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ब्रेजा, एवोन, इंडिका विस्टा इस तरह 3 फोरव्हीलर वाहन व 2 लाख 34 हजार 700 रुपए नगद, मोबाइल सहित 20 लाख 85 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया. एसपी हरिबालाजी एन के मार्गदर्शन में पीआई तपन कोल्हे, पीएसआई आशिष चौधरी, संतोष मुंदाने, रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, दिनोज कनोजिया, पंकज फाटे आदि ने यह कार्रवाई की है.

Back to top button